IND vs WI: इन तीन खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी जंग, 882 रन ठोकने वाले कोहली को ये गेंदबाज कर सकता है तंग

IND vs WI: इन तीन खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी जंग, 882 रन ठोकने वाले कोहली को ये गेंदबाज कर सकता है तंग

भारत और वेस्टइंडीज  (IND vs WI) के बीच 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल रैंकिंग में 8वें पायदान पर है. लेकिन इसके बावजूद टीम कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतना चाहेगी. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम अपकमिंग वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है. लेकिन इन सबके बीच दोनों टीमों के 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके बीच कड़ी टक्कर हो सकती है.

 

विराट कोहली vs केमार रोच

 

विराट और केमार दोनों ही टेस्ट क्रिकेट में कमाल के खिलाड़ी हैं. केमार जहां तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं जबकि विराट अपने क्लासिक शॉट्स के लिए. कोहली की कोशिश यही होती है कि वो बड़े गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए.  जबकि रोच अपनी स्किल्स का पूरा इस्तेमाल करेंगे और समझदारी से विराट को गेंद फेंकेंगे.

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने 822 रन ठोके हैं. इस दौरान उनकी औसत 43.26 की रही है. विराट ने 2 शतक और 5 अर्धशतक ठोके हैं. दूसरी तरफ केमार रोच अपनी धांसू पेस के लिए जाना जाते हैं. साल 2021 में इस गेंदबाज ने विंडीज टीम के लिए वापसी की और तब से ये खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 41 टेस्ट में रोच ने 21.92 की औसत के साथ कुल 180 विकेट लिए हैं. वो विराट कोहली को साल 2019 सीरीज की पहली पारी में पहली गेंद पर डक आउट भी कर चुके हैं.

 

अजिंक्य रहाणे vs शैनन ग्रेबियल

 

अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के उप कप्तन हैं और बेहतरीन फॉर्म में हैं. जबकि गेब्रियल के पास अच्छी पेस और हाइट है. राहणे ने हाल ही में खत्म हुए WTC फाइनल में टीम इंडिया के लिए वापसी की और दोनों पारियों में 89 और 46 रन बनाए. रहाणे का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार रहा है. रहाणे ने 10 पारी में 635 रन ठोके हैं. इसमें उनके नाम दो शतक और 4 अर्धशतक हैं.

 

हालांकि गेब्रिएल अपनी पेस और धांसू बाउंस के लिए जाने जाते हैं. गेब्रियल का होम रिकॉर्ड अच्छा रहा है. इस गेंदबाज ने 28 टेस्ट में 26.16 की औसत के साथ कुल 86 विकेट लिए हैं. साल 2019 में गेब्रियल ने रहाणे को पहले टेस्ट की दोनों पारियों में आउट किया था. लेकिन रहाणे ने इस मैच में 81 और 102 रन की पारी खेली थी.

 

आर अश्विन vs क्रेग ब्रेथवेट


भारत के टॉप स्पिनर आर अश्विन का वेस्टइंडीज के खिलाफ धांसू रिकॉर्ड है. बैट और बॉल दोनों से अश्विन ने कमाल किया है. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रेथवेट अपनी बल्लेबाजी से अश्विन की गेंदों पर जरूर हमला बोलना चाहेंगे. अश्विन के पास टर्न और बाउंस है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन ने 21.85 की औसत के साथ कुल 60 विकेट लिए हैं. वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने 50.18 की औसत के साथ कुल 552 रन बनाए हैं.

 

दूसरी तरफ वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई वेस्टइंडीज की टीम के लिए ब्रेथवेट पूरी ताकत लगा दंगे. उनपर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी. ब्रेथवेट ने 85 टेस्ट में 34.96 की औसत के साथ कुल 5349 रन बनाए हैं.

 

ये भी पढ़ें:

हेडिंग्ले में जीत के बाद बेन स्टोक्स ने तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड, लारा- पोंटिग को भी छोड़ चुके हैं पीछे

MLC 2023: जो UAE में 10 में से एक मैच जीता सका उसे शाहरुख खान की नाइट राइडर्स ने बनाया कप्तान, इस दिग्गज को कोच की जिम्मेदारी