भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पोर्ट ऑफ़ स्पेन में जारी है. जिसमें विराट कोहली ने अपने करियर के 500वें मैच में 87 रनों को नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच डाला. हालांकि एक समय ऐसा भी था जब वेस्टइंडीज के चक्रव्यूह को भेदने के लिए कोहली को 20 गेंद लग गई थी. यानि कोहली ने इस मैच में 21वीं गेंद पर अपना खाता खोला और उसके बाद टीम के लिए अहम पारी खेल डाली.
10 रन ही बना सके गिल
मैच के 36वें ओवर में टीम इंडिया को उस समय झटका लगा. जब नंबर तीन पर खुद को साबित करने के प्रयास में जुटे शुभमन गिल 12 गेंदों में दो चौके से 10 रन बनाकर चलते बने. गिल को केमार रोच ने चलता किया और इसके बाद विराट कोहली के 500वें मैच को खराब करने के लिए वेस्टइंडीज ने जाल बिछा डाला.
20 गेंद तक नहीं होल सके खाता
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने कोहली के लिए स्वागत में दो स्लिप, पॉइंट, कवर और एक गली में फील्डर बिछा डाला. जिसके बाद कोहली को अपना खाता खोलने में काफी संघर्ष करना पड़ा. रोहिर शर्मा और यशस्वी जायसवाल की दमदार पारी के बाद कैरिबियाई खिलाड़ी कोहली की पार्टी खराब करना चाहते थे. लेकिन ये संभव नहीं हो सका. कोहली ने धैर्य का नजारा पेश किया और 6 ओवर तक क्रीज पर बिना रन बनाए टिके रहे. कोहली ने 42वें ओवर में अल्जारी जोसेफ की चौथी गेंद पर चौका जड़कर खाता खोला और इसके बाद फिर वह नहीं रुके.
87 रन पर नाबाद रहे कोहली
21वीं गेंद पर खाता खोलने के बाद कोहली ने 500वें मैच को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं बाकी रखी. कोहली को शुरुआत में तंग करने के बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाज बाद में नहीं परेशान कर सके और उन्होंने पहले दिन के अंत तक 161 गेंदों में 8 चौके से 87 रनों की नाबाद पारी खेली. इस तरह कोहली 500वें मैच में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा के बाद 2000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली और जडेजा के बीच 5वें विकेट के लिए पहले दिन के अंत अक 106 रनों की अजेय साझेदारी हुई. जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन के अंत तक 4 विकेट पर 288 रन बना डाले हैं.
ये भी पढ़ें :-
World Cup 2023 से पहले 15 दिन में 3 बार हो सकती है भारत और पाकिस्तान की टक्कर, जानिए कब-कहां और कैसे
पीठ दर्द से परेशान जिस खिलाड़ी पर चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाया था एक करोड़ का दांव, वह 14 महीने बाद खेलेगा क्रिकेट, वर्ल्ड कप से पहले बरपाएगा कहर!