IND VS ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद अब इस फॉर्मेट में दोनों दिग्गजों के रिप्लेसमेंट की तलाश की जा रही है. जिम्बाब्वे दौरे पर एक युवा टीम इसी मकसद के साथ भेजी गई है. लेकिन जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंडी फ्लॉवर का मानना है कि टीम इंडिया के पास पहले से ही रिटायर हुए नामों का रिप्लेसमेंट मौजूद है. तो चलिए आपको भी उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो रिटायर हुए दिग्गजों का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं.
कौन करेगा रोहित-विराट को रिप्लेस
टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया. फिलहाल भारतीय टीम इनके रिप्लेसमेंट की तलाश में है. लेकिन एंडी फ्लॉवर का मानना है कि भारत के पास पहले से ही रेडीमेड रिप्लेसमेंट तैयार है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा,
ये भी पढ़ें