IND vs ZIM : टीम इंडिया के लिए दूसरे T20I से बाहर होते ही खलील अहमद के नाम जुड़ा घटिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब उनके जैसा दुनिया में कोई नहीं

IND vs ZIM : टीम इंडिया के लिए दूसरे T20I से बाहर होते ही खलील अहमद के नाम जुड़ा घटिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब उनके जैसा दुनिया में कोई नहीं
IND vs ZIM मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान खलील अहमद

Story Highlights:

IND vs ZIM : भारत और जिम्बाब्वे के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज

IND vs ZIM : खलील अहमद के नाम जुड़ा ये घटिया रिकॉर्ड

IND vs ZIM : भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खलील अहमद की 1699 दिन बाद वापसी हुई थी. लेकिन शुभमन गिल ने जैसे ही उन्हें दूसरे टी20 से बाहर किया तो वापसी पर फिर से पानी फिर गया. अब खलील अहमद सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मिस करने के बाद वापसी करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.


खलील अहमद के नाम हुआ ये घटिया वर्ल्ड रिकॉर्ड 


दरअसल, खलील अहमद ने भारत के पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 10 नवंबर साल 2019 को बांग्लादेश के सामने नागपुर के मैदान में खेला था. इसके बाद खलील ने जिम्बाब्वे के सामने साल 2024 में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के लिए खेला. इस दौरान खलील भारत के लिए 104 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वापसी नहीं कर सके और उनके नाम एक घटिया वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया है. अब वह सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद वापसी करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. खलील ने इस दौरान 104 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को मिस किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के डेवोन थॉमस के नाम था, जिन्होंने कुल 102 मैच बाद वापसी की थी.

खलील अहमद का प्रदर्शन 


खलील अहमद की बात करें तो साल 2019 के बाद वह टीम इंडिया से बाहर हो गए थे और उसके बाद जिम्बाब्वे सीरीज में उनकी वापसी हुई है. खलील ने 26 साल की उम्र में फिर से वापसी का दावा ठोका है. खलील भारत के लिए 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं और 11 वनडे मैचों में उनके नाम 15 विकेट दर्ज हैं. 

कोहली का विकेट लेने वाले सौरभ नेत्रवलकर का MLC में भी गर्दा, स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी के आगे पोलार्ड की न्यूयॉर्क को मिली 4 रन से हार

IND vs ZIM: टीम इंडिया की हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान का पलटवार, कहा- अभी खेल खत्म नहीं हुआ है, ये वर्ल्ड चैंपियन…