IND vs ZIM : रोहित-विराट के संन्यास के बाद टीम इंडिया में तीन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, पहले टी20 में इस विस्फोटक बल्लेबाज की खुली किस्मत

IND vs ZIM : रोहित-विराट के संन्यास के बाद टीम इंडिया में तीन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, पहले टी20 में इस विस्फोटक बल्लेबाज की खुली किस्मत
डेब्यू से पहले कोच वीवीएस लक्ष्मण से बात करते रियान पराग

Story Highlights:

IND vs ZIM : जिम्बाब्वे के सामने तीन खिलाड़ियों का डेब्यूIND vs ZIM : भारत के अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को मिला मौका

IND vs ZIM : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली चैंपियन टीम इंडिया जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जीतने के बाद जश्न में डूबी हुई है. वहीं शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब जिम्बाब्वे के सामने पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे के सामने तीन भारतीय खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2024 सीजन में विस्फोटक अंदाज से बैटिंग करने वाले अभिषक शर्मा का नाम भी शामिल है.


इन तीन खिलाड़ियों को मिला मौका

 

शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी में उनके राज्य पंजाब से ही आने वाले खास दोस्त अभिषेक शर्मा को शामिल किया है. ये दोनों खिलाड़ी अब टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे. जबकि अभिषेक शर्मा के अलावा ध्रुव जुरेल और रियान पराग को भी डेब्यू करने का मौका मिला है.

 

भारत की प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान,  मुकेश कुमार, खलील अहमद

 

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तदिवनाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडेंडे (विकेट कीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंदई चतारा

 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित-कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के नए कप्‍तान का बड़ा बयान, कहा-मैं ओपनिंग करना चाहता हूं, विराट भाई ने वर्ल्‍ड कप में…

रोहित-विराट को देख भी वर्ल्‍ड चैंपियन भारतीय खिलाड़ी के नहीं निकले आंसू, बोला- मैं कोशिश कर रहा था, मगर रोना आया ही नहीं

BCCI के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी करोड़ों रुपए की इनामी राशि, जानें किसे मिले कितने रुपए