IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत ने किए दो अहम बल्लेबाज, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत ने किए दो अहम बल्लेबाज, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
शुभमन गिल और सिकंदर रजा

Story Highlights:

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी हैIND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में जीत दिलाकर सीरीज पर कब्जा करवा दिया. ऐसे में जीत के ठीक एक दिन बाद सीरीज के आखिरी और 5वें टी20 मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हरारे में खेला जा रहा है जहां जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. रियान पराग और मुकेश कुमार की टीम इंडिया के भीतर एंट्री हुई है. जिम्बाब्वे की टीम ने भी एक बदलाव किया है. टीम ने चटारा को रेस्ट दिया है और ब्रैंडन मावुटा की एंट्री हुई है. भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़ नहीं हैं.


सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है भारतीय टीम

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत के बाद युवा खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज बेहद अहम थी. कई खिलाड़ियों ने इस सीरीज में अपना नाम बनाया है. अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, आवेश खान, ऋतुराज गायकवाड़. चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत हासिल की थी. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच 156 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई थी जिसकी बदौलत अंत में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. जायसवाल ने 93 रन ठोके थे वहीं गिल ने नाबाद 58 रन बनाए थे. इस तरह भारत ने 15.2 ओवरों में ही 153 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया.

ऐसे में आखिरी टी20 मुकाबले में भी भारतीय बल्लेबाजों ने खतरनाक बैटिंग की उम्मीद होगी. बता दें कि इस सीरीज में अब तक भारत की तरफ से कई खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं. इसमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और तुषार देशपांडे का नाम शामिल है. बल्लेबाजी में तो टीम कमाल कर ही रही है. वहीं गेंदबाजी में भी आवेश खान, खलील अहमद और तुषार देशपांडे धूम मचा रहे हैं.

 

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार

 

ये भी पढ़ें :- 

James Anderson : 21 साल बाद जेम्स एंडरसन ने संन्यास लेते ही विराट कोहली का क्यों लिया नाम? कहा - उसे हर गेंद में आउट...

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-15 गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन किस नंबर पर हैं? लिस्ट में 4 भारतीय भी शामिल

जेम्स एंडरसन ने 21 साल के करियर में क्यों IPL के एक भी सीजन में नहीं लिया हिस्सा, बताई थी ये वजह