भारत और बांग्लादेश (INDW vs BANW) की महिला टीम के बीच जब तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हुई थी तब यही कहा जा रहा था कि भारतीय टीम इस सीरीज पर आसानी से कब्जा कर लेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और अंतिम वनडे टाई हो गया. इस तरह दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई. हालांकि तीसरे वनडे में काफी ड्रामा और खराब अंपायरिंग का नजारा देखने को मिला. इस तरह अंत में टाई के बावजूद सुपर ओवर नहीं हुआ. और ऐसा क्यों हुआ चलिए जानते हैं पूरी वजह.
मेघना सिंह जैसे ही आउट हुईं, दोनों टीमों के बीच मैच टाई हो गया. ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि अंत में सुपर ओवर से मैच का नतीजा आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अंत में दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी शेयर हुई.
क्यों नहीं हुआ सुपर ओवर?
सुपर ओवर इसलिए नहीं हुआ क्योंकि मैच के बीच बारिश आ गई थी. बारिश के चलते तय समयसीमा पर मैच खत्म नहीं हो पाया. जब अंत में मैच खत्म हुआ तब समय सुपर ओवर के लिए समय नहीं बचा था. बता दें कि अगर मैच ऑफिशियल्स चाहते तो दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर हो सकता था क्योंकि मौसम साफ हो चुका था और लाइट भी काफी ज्यादा थी लेकिन इसके बावजूद मैच नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें:
खराब अंपायरिंग को हरमनप्रीत कौर ने बताया घटिया, गुस्से में तोड़े स्टम्प्स, कहा- अगली बार जब हम यहां आएंगे तो...VIDEO
INDW vs BANW: 4 गेंद पर बनाने थे 1 रन, भारतीय टीम हो गई ऑलआउट, 34 रन के भीतर 6 विकेट गंवा टाई पर खत्म हुआ आखिरी वनडे