India-Pakistan, Asian Games: भारत और पाकिस्‍तान के बीच चैंपियन बनने की टक्‍कर! 24 घंटे में होगा फैसला

India-Pakistan, Asian Games: भारत और पाकिस्‍तान के बीच चैंपियन बनने की टक्‍कर! 24 घंटे में होगा फैसला

Highlights:

पाकिस्‍तान ने दो बार एशियन गेम्‍स में गोल्‍ड जीतासेमीफाइनल में भारत के सामने बांग्‍लादेश की चुनौतीभारत और पाकिस्‍तान के बीच हो सकता है खिताबी मुकाबला

बीते दिनों एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्‍तान की टीम तो आमने-सामने नहीं हो पाई, मगर एशियन गेम्‍स में भारत और पाकिस्‍तान की टक्‍कर हो सकती है. इसका फैसला 24 सितंबर को होगा. दरअसल भारत और पाकिस्‍तान की महिला टीम एशियन गेम्‍स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. दोनों सेमीफाइनल रविवार को खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में भारत के सामने बांग्‍लादेश की टीम होगी. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी.

 

दोनों सेमीफाइनल की विनर टीम 25 सितंबर को एशिया की चैंपियन बनने के लिए टकराएगी. जबकि सेमीफाइनल गंवाने वाली दोनों टीमें ब्रॉन्‍ज मेडल मैच के लिए उतरेगी. एशियन गेम्‍स में इससे पहले 2 बार क्रिकेट को शामिल किया गया था और दोनों ही बार पाकिस्‍तान की टीम चैंपियन बनी. जबकि बांग्‍लादेश ने दोनों बार ही सिल्‍वर मेडल जीता, मगर इस बार मुकाबला काफी हाईवोल्‍टेज होने वाला है, क्‍योंकि इस बार टक्‍कर में टीम इंडिया भी है.

 

बारिश के कारण धुल गया था मैच

 

क्‍वार्टर फाइनल में भारत के सामने मलेशिया की टीम थी, मगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया और बेहतर वरीयता के आधार पर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री की. भारत ने 15 ओवर में दो विकेट पर 173 रन बनाए थे, मगर मलेशिया की पारी शुरू होते ही बारिश आ गई, जिसके कारण मुकाबला आगे नहीं बढ़ पाया था. इतना ही बांग्‍लादेश और हॉन्‍ग कॉन्‍ग का मुकाबला भी बारिश के कारण धुल गया था. 

 

पाकिस्‍तान और श्रीलंका का सफर

 

एक अन्‍य क्‍वार्टर फाइनल में श्रीलंका ने थाईलैंड को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. जबकि पाकिस्‍तान और इंडोनेशिया के बीच क्‍वार्टर फाइनल मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हो गया था. पाकिस्‍तान को बेहतर वरीयता के आधार पर अंतिम 4 में एंट्री मिली. 

 

ये भी पढ़ें-

 

19वें Asian Games की 19 खास बातें, बैंकॉक से लेकर दिल्ली ने बनाए ये रिकॉर्ड

एशियन गेम्स में जाने वाली टीम इंडिया को कर्नाटक ने बुरी तरह हराया, आरसीबी के पेसर की मची धूम, रिंकू, जितेश, शिवम दुबे फेल

पाकिस्तान ने किया वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, 14 महीने से बाहर रहने वाले खिलाड़ी ने किया नसीम शाह को रिप्लेस, जूनियर को जगह