सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) की अगुआई में टीम इंडिया शुक्रवार को रायपुर में चौथा टी20 मैच खेलने उतरेगी. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में उसकी नजर रायपुर में ही सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी, मगर इस मैच में खराब मौसम का भी खतरा मंडरा रहा है. दरअसल एक चक्रवर्ती तूफान मिचौंग की वजह से छत्तीसगढ़ का मौसम बिगड़ सकता है और फैंस मैच पर इस तूफान के असर को लेकर डरे हुए हैं.
इस तूफान का असर रायपुर में 4 दिसंबर को दिखने की आशंका है, मगर मैच वाले दिन भी बारिश का पूर्वानुमान है. रायपुर का मौसम भी बदलने लगा है. मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. मुकाबले से पहले बारिश की आशंका है, मगर मैच के दौरान बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि मौसम काफी ठंडा रह सकता है. टीम इंडिया की नजर रायपुर में ही सीरीज पर कब्जा करने की है. सूर्या एंड कंपनी ने सीरीज के शुरुआती मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते, मगर तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और भारत को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक दिया.
टीम इंडिया पर भारी पड़ी मैक्सवेल की पारी
तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट से जीता था. पिछले मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर नॉट आउट 123 रन की तूफानी पारी खेली थी, मगर ग्लेन मैक्सवेल की 48 गेंदों में नॉट आउट 104 रन की पारी टीम इंडिया पर भारी पड़ गई. मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. रायपुर में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी सीरीज में अपनी उम्मीदों को बचाने के लिए पूरा जोर लगाने वाली है, मगर टीम इंडिया पिछली हार से सबक लेकर चौथे मैच में सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी.