IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच पर बड़ी अपडेट, अब 15 अक्टूबर की बजाए इस दिन हो सकता है महामुकाबला

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच पर बड़ी अपडेट, अब 15 अक्टूबर की बजाए इस दिन हो सकता है महामुकाबला

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में आईसीसी के शेड्यूल अनुसार 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला खेला जाना है. लेकिन नवरात्रि का पहला दिन होने के चलते इसे अब एक दिन पहले यानि 14 अक्टूबर को कराया जा सकता है. जिससे सुरक्षा संबंधी परेशानियों से पार पाया जा सकता है.

 

भारत और पाकिस्तान के महामुकबले को 15 अक्टूबर को देखते हुए अहमदाबाद में फ्लाइट और होटल के रेट आसमान छूने गले थे. लेकिन अब इसे एक दिन पहले कराया जा सकता है तो फैंस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

 

14 अक्टूबर को हो सकता है मैच 


बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि 15 अक्टूबर को नवरात्री का पहला दिन है. जिसके चलते सुरक्षा एजंसियों ने बीसीसीआई को राय दी थी कि मैच एक दिन पहले कराया जा सकता है. जिससे भारी तादाद में सुरक्षा बल तैनात किया जा सकता है. वहीं आईसीसी के एक सूत्र ने कहा कि इस बारे में बीसीसीआई से बात करनी होगी और अगर कोई बदलाव करना होगा तो उस पर बातचीत की जाएगी.

 

इन 10 शहरों में होंगे मैच 


इसके अलावा बीसीसीआई ने सभी मैचों की मेजबानी करने वाले स्टेट एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार 26 जुलाई को दिल्ली में बुलाई है. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की तारीख में बदलाव पर भी बात होगी. भारत में ये वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से खेला जाएगा और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा. भारत में कुल 10 स्टेडियम में मैच होंगे. जिसमें अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, लखनऊ,  दिल्ली, धर्मशाला, चेन्नई और कोलकाता शामिल हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI : त्रिनिदाद में टीम इंडिया को फ्लाइट में किस समस्या से पड़ा जूझना, BCCI से रोहित एंड कंपनी ने दर्ज की शिकयत

MLC : SRH के बल्लेबाज ने 7 छ्क्के से खेली 110 रनों की शतकीय पारी, मुंबई इंडियंस की टीम को अमेरिका में चटाई धूल