T20 World Cup 2024: IND vs PAK मैच के इतिहास में टीम इंडिया की धौंस, 17 साल और 12 मैच से जारी एकतरफा दबदबा

T20 World Cup 2024: IND vs PAK मैच के इतिहास में टीम इंडिया की धौंस,  17 साल और 12 मैच से जारी एकतरफा दबदबा
भारत vs पाकिस्तान मैच से पहले रोहित शर्मा और बाबर आजम

Story Highlights:

T20 World Cup 2024 IND vs PAK: 9 जून को होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर

T20 World Cup 2024 IND vs PAK: दोनों टीमों की टक्कर में भारत की पलड़ा भारी

T20 World Cup 2024 IND vs PAK: क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आतीं हैं तो रोमांच अपने चरम पर होता है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का मुकाबला होना है. उम्मीद की जा रही है कि 30,000 से ज्यादा दर्शक मैच देखने के लिए पहुंचेंगे. टी20 मैचों के इतिहास पर नजर डालें तो पलड़ा टीम इंडिया का ही भारी है. पिछले 17 सालों से भारतीय टीम ने अपनी धौंस जमा रखी है. तो चलिए एक बार दोनों टीमें के टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं.

टीम इंडिया का दबदबा

 

टी20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान की टीमें चुनिंदा मौकों पर ही एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं. इनमें साल 2012 की एक तीन मैचों की सीरीज, एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे मौके शामिल हैं. साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच पहली बार इस फॉर्मेट में मैच खेला गया था. जहां पर ड्रॉ के बाद भारतीय टीम ने बॉल आउट में बाजी मारी थी. कुल मिला कर टी20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें 12 बार भिड़ चुकी हैं. इनमें से टीम इंडिया ने 9 बार बाजी मारी है. पाकिस्तान के खाते में 3 जीत गई हैं. इन 12 मैचों में से 7 में भारत ने न्यूट्रल वेन्यू पर बाजी मारी है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मैच खेले गए हैं. इनमें से 6 में भारत और 1 में पाकिस्तान ने बाजी मारी है.

  • टी20 वर्ल्ड कप 2007: ग्रुप स्टेज में ड्रॉ के बाद भारत ने बॉलआउट में बाजी मारी

 

  • टी20 वर्ल्ड कप 2007: फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया

 

  • टी20 वर्ल्ड कप 2012: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी

 

  • टी20 वर्ल्ड कप 2014: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

 

  • टी20 वर्ल्ड कप 2016: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

 

  • टी20 वर्ल्ड कप 2021: पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया

 

  • टी20 वर्ल्ड कप 2022: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से पीटा

 

भारत का पलड़ा भारी

 

हर बार की तरह इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों ने अबतक इस टूर्नामेंट में एक-एक मैच खेला है. भारतीय टीम ने एक ओर जहां आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी, तो वहीं पाकिस्तान को यूएसए के सामने सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था. टूर्नामेंट के इतिहास और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए 9 जून का दिन भी पाकिस्तान के लिए भारी हो सकता है.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK: रोहित शर्मा चार दिन में दूसरी बार चोटिल? महामुकाबले से पहले नेट्स में हाथ पर लगी गेंद

AFG vs NZ: राशिद, फारूकी और गुरबाज ने अफगानिस्‍तान को दिलाई हाहाकारी जीत, न्‍यूजीलैंड को 75 पर समेट 84 रन से मारी बाजी

BAN vs SL: बांग्‍लादेश की श्रीलंका पर दो विकेट से जीत, 12 गेंद पर 11 रन के टारगेट ने बढ़ाया पारा, हाईवोल्‍टेज मैच में छाए रिशाद हुसैन-मुस्तफिजुर रह‍मान