IND vs SA, 1st T20: भारत- साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे में कैसा रहेगा मौसम, क्या डरबन के मैदान पर बारिश बिगाड़ेगी खेल?

IND vs SA, 1st T20: भारत- साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे में कैसा रहेगा मौसम, क्या डरबन के मैदान पर बारिश बिगाड़ेगी खेल?
डरबन का मौसम कर सकता है तंग

Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा टी20 मुकाबला

डरबन के मैदान पर दोनों टीमों की टक्कर

मैच पर बारिश के आसार

टीम इंडिया रविवार को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के ओपनिंग मैच में भिड़ने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा. टीम इंडिया आत्मविश्वास से लैस है. भारतीय टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से जीत हासिल कर आई है. टीम ने घर पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली है. अब टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक बार फिर सीरीज खेलने के लिए तैयार है. हार्दिक पंड्या को वर्ल्ड कप 2023 में चोट लग गई थी जिसके बाद वो बाहर हो गए. ऐसे में टी20 की कमान सूर्य के पास है.

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा की भी वापसी हो रही है. तीनों खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2023 अभियान के बाद आराम दिया गया था. टीम में हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं. दोनों ही खिलाड़ी पिछले साल से ये फॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं. कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा टी20 सीरीज का हिस्सा बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. जबकि विराट कोहली इस फॉर्मेट की सेलेक्शन के लिए ही उपलब्ध नहीं थे.

 

भारतीय टीम के लिए ये सीरीज बेहद अहम है क्योंकि एडम मार्करम की सेना के खिलाफ टीम इंडिया अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी है. अफ्रीकी टीम के लिए टीम इंडिया को मात देना आसान नहीं होगा क्योंकि भारतीय टीम फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में टॉप पर है.

 

मौसम बिगाड़ेगा पहला मैच?


दोनों टीमों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं लेकिन मौसम की बात करें तो पहले टी20 पर बारिश का साया है. एक्यूवेदर ऐप रिपोर्ट के अनुसार पहले टी20 में तेज हवाएं और बादलों का अनुमान है. इसके अलावा रात में बारिश की आशंका जताई जा रही है. पहला टी20 भारतीय समयानुसार शाम के 7:30 बजे से शुरू होगा. मैच की शुरुआत से पहले बारिश का अनुमान नहीं है लेकिन मैच के दौरान या रात में हल्की हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

 

ये भी पढ़ें :- 
RCB Full Squad : WPL के ऑक्शन में RCB ने 7 खिलाड़ियों पर लगाया दांव, जानें उनकी 18 सदस्यीय टीम

Gujarat Giants Squad : WPL नीलामी में गुजरात ने उड़ाए जमकर पैसे, काश्वी पर दो करोड़ बरसाने सहित 9 खिलाड़ियों को खरीदा, अब जानें उनकी पूरी टीम

WPL Auction 2024 : मुंबई इंडियंस ने नीलामी में इन पांच खिलाड़ियों को किया शामिल, अब जानें उनका पूरा स्क्वॉड