IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो सकता है ये भारतीय स्‍टार!

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो सकता है ये भारतीय स्‍टार!
दीपक चाहर अभी घर पर ही हैं

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका नहीं पहुंचे दीपक चाहर

टी20 सीरीज से हाे सकते हैं बाहर

अभी घर पर हैं चाहर

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar ) अभी तक साउथ अफ्रीका में टीम से नहीं जुड़ पाए हैं. ऐसे में उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में भी खेलना संदिग्ध है, क्योंकि वो निजी कारणों से अब तक साउथ अफ्रीका नहीं पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चाहर इस समय घर पर हैं, क्योंकि उनके परिवार के एक करीबी सदस्य की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें तत्काल खेल से ब्रेक की जरूरत है.

चाहर पिछले रविवार को बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें और आखिरी टी20 मैच में नहीं खेल पाए थे, क्योंकि परिवार के एक सदस्य की बीमारी के बारे में पता चलने के बाद उन्हें घर वापस लौटना पड़ा था. चाहर पहले तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग टी20 मैच से बाहर हुए, मगर अब वो दूसरे और तीसरे टी20 से भी बाहर हो सकते हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच बारिश के कारण धुल गया था. दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर और तीसरा तीसरा टी20 14 दिसंबर को खेला जाएगा

वनडे सीरीज से पहले टीम से जुड़ सकते हैं चाहर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि उनके परिवार के करीबी सदस्‍य को तुरंत अस्‍पताल में भर्ती कराने की जरूरत थी. वो आने वाले दिनों में अपने परिवार के सदस्य की तबीयत के आधार पर टीम में शामिल हो भी सकते हैं या नहीं भी. 31 साल के चाहर का इंटरनेशनल टी20 में बेस्‍ट प्रदर्शन 7 रन देकर छह विकेट है, मगर चोट के कारण वो पिछले काफी समय से टीम से बाहर थे. टी20 सीरीज में चाहर का खेलना तो मुश्किल नजर आ रहा है, मगर उम्मीद की जा रही है कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम से जुड़ सकते हैं.