IND vs SA: 8 मैच, 29 दिन, 5 क‍प्‍तान और दो टीमों के बीच तीन तरह से घमासान, जानें भारत और साउथ अफ्रीका का पूरा शेड्यूल

IND vs SA: 8 मैच, 29 दिन, 5 क‍प्‍तान और दो टीमों के बीच तीन तरह से घमासान, जानें भारत और साउथ अफ्रीका का पूरा शेड्यूल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 मैच खेलेगी टीम इंडिया

Highlights:

साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी टीम इंडिया

तीन टी20, तीन वनडे और 2 टेस्‍ट मैचों की होगी सीरीज

भारत के बाद साउथ अफ्रीका ने भी अपनी उस सेना का ऐलान कर दिया है, जो 29 दिन तक घमासान करेगी. भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South  Africa) के बीच 29 दिन तक टक्‍कर चलेगी. दोनों के बीच 10 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 के बीच कुल 8 मैच खेले जाएंगे. भारत का लंबा दौरा तीन टी20 मैचों की सीरीज  से शुरू होगा. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज और आखिर में दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरान कुल पांच कप्‍तान अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं. 

 

डेटमैचजगह
10 दिसंबरपहला T20Iडरबन
12 दिसंबरदूसरा T20Iग्केबरा
14 दिसंबरतीसरा T20Iजोहानिसबर्ग
17 दिसंबरपहला ODIजोहानिसबर्ग
19 दिसंबरदूसरा ODIग्केबरा
21 दिसंबरतीसरा ODIतीसरा ODI
26 दिसंबरपहला टेस्टसेंचुरियन
3 जनवरीदूसरा टेस्टकेपटाउन

 

तीनों सीरीज के लिए भारत की टीम 

तीनों सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई तीन अलग-अलग कप्‍तान करेंगे. टी20 सीरीज में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव, वनडे सीरीज में केएल राहुल और टेस्‍ट में रोहित शर्मा (Rohit sharma) की कप्‍तानी में उतरेगी. 

 

टी20 टीम:  यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्‍मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर

 

वनडे टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर

 

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद, सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा

 

 

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम 

साउथ अफ्रीका ने टेंबा बावुमा को व्‍हाइट बॉल क्रिकेट से आराम दिया है, ताकि वो रेड बॉल क्रिकेट की तैयारी कर सके. साउथ अफ्रीक की टी20 और वनडे टीम की कप्‍तानी एडेन मार्करम करेंगे, जबकि टेस्‍ट में टेंबा बावुमा की अगुआई में टीम चुनौती पेश करेगी.

 

 टी20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीटक्जे, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड ( शुरुआती 2 मैच के लिए), डोनोवैन फरेरिया, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानेसन ( शुरुआती 2 मैच के लिए), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी ( शुरुआती 2 मैच के लिए), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स

 

वनडे टीम: एडेन  मार्करम (कप्तान), बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जॉर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहाली पोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वेन डेर डुसे, काइल वेरेयेन, लिजाड विलियम्स

 

टेस्ट टीम: टेंबा बावुमा  (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को जानेसन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन 

 

ये भी पढ़ें :- 

मैच में ऐसा न कर पाने से श्रेयस अय्यर हैं उदास, मिल चुकी है चेतावनी, युवा ड्रेसिंग रूम को लेकर कही अहम बात

IND vs AUS : अंतिम 6 गेंद और 10 रन के रोमांच में अर्शदीप ने पलटी बाजी, ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से टीम इंडिया ने छीनी जीत

T20 World Cup वाली टीम इंडिया से बाहर भी हो सकते हैं रिंकू सिंह, आशीष नेहरा ने क्यों दिया बुरा संकेत?