IND vs SL: गुवाहाटी में खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच पहला वनडे, जानें कब और कैसे देख पाएंगे लाइव मैच

IND vs SL: गुवाहाटी में खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच पहला वनडे, जानें कब और कैसे देख पाएंगे लाइव मैच

टी20 सीरीज (T20) में श्रीलंका को 2-1 से मात देने के बाद अब भारतीय टीम वनडे के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे गुवाहाटी में खेला जाएगा. भारतीय टीम से जहां जसप्रीत बुमराह बाहर हो चुके हैं. वहीं टी20 सीरीज से आराम मिलने के बाद अब वनडे में रोहित, राहुल और विराट की वापसी हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. दोनों टीमें अब तक 162 मुकाबले में टकरा चुकी हैं. भारत ने जहां 93 मुकाबलों पर कब्जा किया है वहीं श्रीलंका ने सिर्फ 57. इसके अलावा 11 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है जबकि एक मैच टाई हुआ है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप कब और कहां पहला वनडे देख सकते हैं.

कब होगा पहला वनडे?
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला मंगलवार, 19 जनवरी को खेला जाएगा.

किस समय शुरू होगा मैच?
दोनों टीमों के बीच पहले वनडे की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी. वहीं टॉस 1 बजे होगा.

 

कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
फैंस यहां लाइव मैच स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.