Sri Lanka tour of India 2023
IND vs SL: मैच के बाद रोहित शर्मा ने इस गेंदबाज को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- काफी कोशिश की लेकिन किस्मत में नहीं था
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का पूरा फोकस न्यूजीलैंड सीरीज पर है. क्योंकि भारत ने श्रींलका को तीसरे वनडे में हराकर सीरीज को व्हाइटवॉश कर दिया है. टीम की तरफ से ओपनर शुभमन गिल और विराट कोहली ने शतक लगाया जिसका नतीजा ये रहा कि, भारत ने 50 ओवरों में 391 रन का लक्ष्य दे डाला. अंत में श्रीलंकाई टीम इस लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और पूरी टीम 73 रन पर ढेर हो गई. ऐसे में भारत ने 317 रन से बड़ी जीत हासिल की.
IND vs SL: बीच मैच में विराट ने अपनाया धोनी का अंदाज, जड़ डाला 97 मीटर लंबा छक्का, VIDEO
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दमदार फॉर्म में चल रहे हैं. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो शतक लगा दिए हैं. तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में इस बल्लेबाज ने वनडे करियर का 46वां शतक पूरा किया. कोहली ने धांसू पारी खेली और नाबाद 166 रन बनाए. इसका नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. विराट कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपनी आखिरी 4 पारियों में इस बल्लेबाज ने तीसरा वनडे शतक पूरा किया है. इस पारी के बाद विराट ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर दूसरी टीमों को कड़ी चेतावनी दे दी है.
IND vs SL: तीसरे वनडे में भारत की 317 रन से रिकॉर्ड जीत, 5 कारणों में जानिए टीम इंडिया ने कैसे किया कमाल
भारत और श्रीलंका (IND and SL) के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI) पर टीम इंडिया ने 3-0 से कब्जा कर व्हाइटवॉश कर दिया है. इस सीरीज की सबसे खास बात टीम इंडिया के उप- कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन रहा. विराट कोहली ने 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में शतक बनाया था और आखिरी मैच में विराट ने शतक बनाया. विराट की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 391 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में पूरी श्रीलंकाई टीम 73 रन पर ही ढेर हो गई. विराट को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया. भारत की तरफ से पहले तो ओपनर शुभमन गिल ने शतक लगाया और 97 गेंद पर 116 रन की पारी खेली. वहीं इसके बाद फैंस को जिस मौके का इंतजार था वो भी आया और विराट ने भी 85 गेंद पर शतक लगाकर अपने वनडे करियर का 46वां शतक पूरा किया. विराट ने 110 गेंद पर 166 रन की पारी खेली. इस पारी में कोहली ने 13 चौके और 8 छक्के लगाए और टीम इंडिया को 317 रन से रिकॉर्ड जीत दिलाई. ऐसे में चलिए 5 कारणों में जानते हैं कि टीम इंडिया ने कैसे इस मैच पर कब्जा किया.
IND vs SL : विराट कोहली ने खेली 166 रनों की करिश्माई पारी, जड़े करियर के सबसे ज्यादा छक्के, जानिए क्या-क्या बने रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर के 1028 दिन वो दिन थे जब कोहली किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं बना पा रहे थे. खराब फॉर्म को देखते हुए विराट ने क्रिकेट से एक महीने का ब्रेक लिया था. लेकिन इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था कि जिस दिन विराट का ये खराब समय गुजरेगा उसके बाद वो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे. और आज अख्तर की वो बात सच हो गई. विराट ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में अपना शतक पूरा किया. विराट ने 85 गेंद पर अपना शतक पूरा किया और नाबाद 166 रन बनाए. इस तरह भारत ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 390 रन बना डाले. विराट ने अपनी पारी में 13 चौके और 8 छक्के लगाए और 150.91 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. विराट की शानदार बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि, अब वो सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड से सिर्फ 3 शतक दूर हैं. कोहली ने पिछले साल दिसंबर के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में शतक लगाया था. वहीं इसके बाद जनवरी में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक ही सीरीज के पहले और तीसरे मैच में शतक लगा डाला.
IND vs SL मैच में बड़ा हादसा, कोहली का चौका रोकने की कोशिश में भिड़े श्रीलंकाई खिलाड़ी, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा मैदान से बाहर
भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में विराट ने अपनी धांसू बल्लेबाजी से भारतीय फैंस का एक बार फिर दिल जीत लिया. विराट ने वनडे में अपना 46वां शतक पूरा किया और टीम इंडिया के स्कोर को 370 के पार पहुंचा दिया. लेकिन इन सबके बीच शतक से ठीक पहले कुछ ऐसा हुआ जिसने श्रीलंकाई खेमे की चिंता बढ़ा दी. विराट जब शतक के करीब पहुंच चुके थे और 95 रन पर खेल रहे थे. तभी उनके एक चौके ने श्रींलका के दो खिलाड़ियों को चोटिल कर दिया. विराट के इस चौके को रोकने के लिए श्रीलंका के जेफरी वांडरसे और एशेन बंडारा तेजी से दौड़े लेकिन दोनों की बाउंड्री पर कड़ी टक्कर हो गई.
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ शुभमन गिल ने शतक जड़ किया धमाका, इस मामले में बने नंबर 1, रोहित आसपास भी नहीं
भारत और श्रीलंका (India and Sl) के बीच चल रहे तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में ओपनर शुभमन गिल ने कमाल कर दिया है. गिल ने वनडे में अपना दूसरा शतक पूरा कर लिया है. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में इस बल्लेबाज ने 89 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज के पास गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में शतक लगाने का मौका था लेकिन गिल उस दौरान चूक गए थे. उन्हें श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने आउट किया था. गिल ने उस मैच में 60 गेंद पर 70 रन बनाए थे. लेकिन तीसरे मुकाबले में गिल ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया और 52 गेंद पर पहले अर्धशतक पूरा किया और फिर रोहित के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की.
कुछ लोग अभिमानी समझते हैं तो कुछ कहते हैं कैमरा के लिए कर रहा है, विराट से प्लेन में मिला श्रीलंकाई क्रिकेटर, लिख डाला ये स्पेशल पोस्ट
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों की सूची में आते हैं. चाहे क्रिकेट का मैदान हो या मैदान से बाहर इस क्रिकेटर के कई लाखों फैन हैं. विराट का प्रदर्शन और विराट की मशहूरता देख हर फैन और साथी क्रिकेटर उनके साथ फोटो और ऑटोग्राफ लेना चाहता है. कई बार विरोधी टीम के खिलाड़ी भी विराट से इतना ज्यादा प्रभावित हो जाते हैं कि वो खुद को इस खिलाड़ी के पास जाने से नहीं रोक पाते. और विराट भी इन युवा खिलाड़ियों की मदद करते हैं और क्रिकेट करियर को लेकर उन्हें अहम टिप्स देते हैं.