टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का पूरा फोकस न्यूजीलैंड सीरीज पर है. क्योंकि भारत ने श्रींलका को तीसरे वनडे में हराकर सीरीज को व्हाइटवॉश कर दिया है. टीम की तरफ से ओपनर शुभमन गिल और विराट कोहली ने शतक लगाया जिसका नतीजा ये रहा कि, भारत ने 50 ओवरों में 391 रन का लक्ष्य दे डाला. अंत में श्रीलंकाई टीम इस लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और पूरी टीम 73 रन पर ढेर हो गई. ऐसे में भारत ने 317 रन से बड़ी जीत हासिल की.
सिराज एक अलग टैलेंट
पोस्ट मैच के बाद रोहित ने टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की जिसमें मोहम्मद सिराज को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया. रोहित ने मैच के बाद कहा कि, हमारे लिए ये काफी शानदार सीरीज थी. हमें इससे काफी पॉजिटिव हासिल हुआ. हमने अच्छी गेंदबाजी की और विकेट भी लिए. हम चाहते थे कि हमारे बल्लेबाज इस सीरीज में रन बनाएं और हुआ भी कुछ ऐसा ही. जिस तरह से सिराज ने गेंदबाजी की उसे देखकर मजा आ गए. वो अलग टैलेंट हैं और पिछले कुछ सालों से उन्होंने काफी अच्छा किया है. वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जो भारतीय क्रिकेट के लिए सही है. उनके 5 विकेट हो जाएं इसके लिए हमने काफी कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. शायद उनकी किस्मत में नहीं था.
पांच विकेट किस्मत में नहीं थे
रोहित ने आगे कहा कि, उन्हें पांचवें विकेट के लिए हमने हर तरह की कोशिश की, दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया, लेकिन चारों विकेट उनके हैं और कभी पांच भी आएंगे. उनके पास कुछ तरकीबें हैं जिनपर वह काम कर रहा है. हम अगली सीरीज की तैयारी में हैं. न्यूजीलैंड पाकिस्तान में खेलकर आ रहा है. ऐसे में टीम को हराना बेहद मुश्किल होगा.
बता दें कि, मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कातिलाना गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 10 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने अपनी बॉलिंग से श्रीलंकाई बल्लेबाजों का क्रीज पर टिकना मुश्किल कर दिया. उनकी वजह से भारतीय टीम मैच में जीत हासिल करने में सफल रही.