टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों की सूची में आते हैं. चाहे क्रिकेट का मैदान हो या मैदान से बाहर इस क्रिकेटर के कई लाखों फैन हैं. विराट का प्रदर्शन और विराट की मशहूरता देख हर फैन और साथी क्रिकेटर उनके साथ फोटो और ऑटोग्राफ लेना चाहता है. कई बार विरोधी टीम के खिलाड़ी भी विराट से इतना ज्यादा प्रभावित हो जाते हैं कि वो खुद को इस खिलाड़ी के पास जाने से नहीं रोक पाते. और विराट भी इन युवा खिलाड़ियों की मदद करते हैं और क्रिकेट करियर को लेकर उन्हें अहम टिप्स देते हैं.
करुणारत्ने का स्पेशल पोस्ट
भारत और श्रीलंका के बीच फिलहाल वनडे सीरीज जारी है और टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. लेकिन इन सबके बीच एक श्रीलंकाई ऑलराउंडर का पोस्ट अब फैंस का दिल छू रहा है. श्रीलंकाई क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है और शानदार कैप्शन लिखा है.
करुणारत्ने ने विराट की फोटो के साथ कैप्शन देकर लिखा कि, कई लोग अभिमानी समझते हैं, उनका कहना होता है कि ये कैमरे के लिए है. वहीं कुछ लोग कहते हैं कि ये दिखावे के लिए हो रहा है. लेकिन लेजेंड का कहना है कि उन्हें मुझमें भूख दिखती है. विराट कहते हैं कि जब तक बेस्ट बनने की भूख है तो आप जीतोगे.
बता दें कि दोनों टीमें शुक्रार को तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले के लिए केरल पहुंच चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश यही होगी कि वो सीरीज पर व्हाइटवॉश करे. कोहली वनडे में फिलहाल धांसू फॉर्म में हैं और पहले मैच में ही विराट ने धांसू शतक जड़ा था और टीम को धांसू जीत दिलाई थी. जबकि दूसरे वनडे में टॉप ऑर्डर के ढहने के बाद राहुल ने पारी को संभाला और अर्धशतक जड़ टीम को सीरीज जीताई.