भारतीय पेसर शिवम मावी (Shivam Mavi) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. और पहले ही मैच में इस गेंदबाज ने अपने नाम 4 विकेट कर लिए. मावी साल 2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे. मावी के धमाल प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने पहले टी20 मुकाबले पर 2 रन से कब्जा कर लिया. मावी एक तरफ जहां मैदान पर धमाल मचा रहे थे वहीं दूसरी तरफ उनका परिवार उनके इस प्रदर्शन को देख जमकर जश्न मना रहा था. ऐसे में मावी के परिवार और उनके पिता का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
पूरे परिवार ने मनाया जश्न
इस वीडियो में मावी के परिवार के कई सदस्य बैठकर मैच का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं पूरा परिवार जमकर जश्न मना रहा है. अंडर 19 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के बाद मावी ने खुद को इंडियन प्रीमियर लीग में भी साबित किया है. मावी कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल चुके हैं और काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं.
मेरा सपना सच हुआ
मावी ने मैच के बाद कहा कि, जब मैं मैदान पर आया तो मेरे लिए ये सपने के सच होने जैसा था. मैं इस पल का 6 साल से इंतजार कर रहा था. मुझे काफी चोटों का सामना करना पड़ा और अंडर-19 के दिनों से ही था कि एक दिन भारत के लिए खेलना है. जो कि अब हो सका है. मैंने काफी कड़ी मेहनत की और आत्मिश्वास बनाए रखा. जिसके चलते भारत के लिए प्रदर्शन कर सका.

