बड़ी खबर: दूसरे टी20 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज

बड़ी खबर: दूसरे टी20 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले टी20 में 2 रन से जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया दूसरे टी20 की तैयारी में जुटी हुई है. दोनों टीमों के बीच पुणे के मैदान पर दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है. संजू सैमसन लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं. ऐसे में पहले टी20 में उन्हें मौका मिला था लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. संजू अब चोटिल हो गए हैं और दूसरे टी20 से बाहर हो चुके हैं. उनके घुटने का स्कैन होगा जिसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा. विकेटकीपर बल्लेबाज को पहले टी20 के दौरान ही मैच के बीच ये चोट लगी थी. ऐसे में वो मुंबई में अपना स्कैन करवा रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार सैमसन टीम इंडिया के साथ पुणे नहीं गए हैं और वो मुंबई में ही रुके हुए हैं. सैमसन के घुटने में भी सूजन आ गई है. ऐसे में टीम के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें आराम देने की सलाह दी है.
 

इस तरह लगी चोट
संजू सैमसन को पहले टी20 में कैच लेते वक्त चोट लगी. सैमसन इस कैच को तो ले नहीं पाए. लेकिन उनका घुटने में दिक्कत हो गई. सैमसन अक्सर टीम इंडिया से बाहर रहते हैं. ऐसे में ये उम्मीद की जा रही थी कि श्रीलंका सीरीज के दौरान वो तीनों टी20 मैच खेलेंगे लेकिन अब चोटिल होने से कहीं न कहीं उनके करियर पर संकट आ गया है. क्योंकि अगर सैमसन के हाथ से ये भी मौका गया तो उनके करियर के लिए बेहद मुश्किल हो जाएगा.