IND vs WI : पहले T20 मैच के दौरान भारत और वेस्टइंडीज दोनों टीमों से हुई ये बड़ी गलती, अब ICC ने दी कड़ी सजा

IND vs WI : पहले T20 मैच के दौरान भारत और वेस्टइंडीज दोनों टीमों से हुई ये बड़ी गलती, अब ICC ने दी कड़ी सजा

वेस्टइंडीज (India vs West Indies) की टीम ने पहले T20 में रोमांचक अंदाज में टीम इंडिया को भले ही चार रनों से हरा दिया. लेकिन उनकी टीम भी टीम इंडिया की तरह एक बड़ी गलती कर बैठी. जिससे भारत और वेस्टइंडीज दोनों टीमों को अब आईसीसी ने कड़ी सजा सुना डाली है.

स्लो ओवर रेट का लगा जुर्माना


टीम इंडिया ने जहां अपनी गेंदबाजी के दौरान तय समय सीमा के बाद एक ओवर फेंका. वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने गेंदबाजी के दौरान तय समय सीमा के बाद दो ओवर फेंके. इस तरह स्लो ओवर रेट के चलते दोनों टीमों पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है. टीम इंडिया पर जहां मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. वहीं 10 फीसदी जुर्माना वेस्टइंडीज पर लगाया गया है.

आईसीसी के कोड ऑफ़ कंडक्ट 2.22 के आर्टिकल के अनुसार स्लो ओवर रेट के लिए खिलाड़ियों पर मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. इसमें 50 प्रतिशत तक मैच फीस काटने का प्रावधान है. वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल और टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या दोनों ने अपनी गलती को स्वीकार लिया है. दोनों टीमों पर ये आरोप ऑन-फील्ड अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट और पैट्रिक गुस्टर्ड के साथ-साथ तीसरे अंपायर निगेल डुगुइड और चौथे अंपायर लेस्ली रीफर ने लगाए थे.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI : ये 3 बड़ी गलतियां, जिसके चलते पहले T20 में वेस्टइंडीज से हारी टीम इंडिया, अब दूसरे मैच से पहले लेना होगा सबक

Asia Cup 2023 : पहले लिया संन्यास, 24 घंटे बाद पलटा फैसला, अब वनडे कप्तानी छोड़ एशिया कप से बाहर हो गया बांग्लादेश का ये धुरंधर