IND vs ZIM: पहले टी20 में करारी हार के बाद इन खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, जानें किसे मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका

IND vs ZIM: पहले टी20 में करारी हार के बाद इन खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, जानें किसे मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका
सिकंदर रजा और शुभमन गिल

Highlights:

IND vs ZIM: टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 7 जुलाई को खेला जाएगा

IND vs ZIM: दूसरे टी20 में जानें क्या होगी संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs ZIM T20I: टीम इंडिया के लिए जिम्बाब्वे दौरे का आगाज कुछ खास अच्छा नहीं रहा. पहले टी20 में भारतीय टीम 116 रन के जवाब में 102 रन पर ढेर हो गई. शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम इंडिया को जिम्बाब्वे ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 13 रनों से हाराया. भारत के लिए डेब्यू करने वाले सभी आईपीएल स्टार फ्लॉप रहे. इनमें अभिषेक शर्मा 0 रन, रियान पराग 2 रन और ध्रुव जुरेल 6 रन बनाकर आउट हुए. अब 24 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को दूसरा टी20 मैच भी खेलना है. यह मैच भी हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेला जाएगा. तो चलिए एक बार संभावित प्लेइंग इलेवन पर भी नजर डाल लेते हैं.

 

कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

 

शुभमन गिल की कप्तानी में पहले टी20 मैच में भारत के लिए 3 खिलाड़ियों नें डेब्यू किया था. इनमें अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग शामिल थे. दूसरे टी20 के लिए भी टीम में चुने गए संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसे में खराब डेब्यू के बावजूद इन तीन नामों की जगह तो तय मानी जा रही है. लेकिन पहले टी20 में महंगे साबित हुए खलील अहमद की जगह हर्षित राणा को मौका मिल सकता है. खलील ने 3 ओवर में बिना कोई विकेट निकाले 28 रन दिए थे. हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में केकेआर की ओर से अच्छी गेंदबाजी की थी. 13 मैच में उन्होंने 19 विकेट निकाले थे. वहीं दूसरी ओर जिम्बाब्वे की टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी.

 

बता दें कि जिम्बाब्वे ने टी20 में 8 साल बाद टीम इंडिया को हराया था. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर 9 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें से 6 मुकाबलों में टीम इंडिया और 3 में जिम्बाब्वे ने बाजी मारी है. दूसरे टी20 में भारत के पास कमबैक का अच्छा मौका होगा.

 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, हर्षित राणा

 

जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन: वेस्ले माधेवेरे, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैडेंडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चतारा

 

ये भी पढ़ें

कोहली का विकेट लेने वाले सौरभ नेत्रवलकर का MLC में भी गर्दा, स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी के आगे पोलार्ड की न्यूयॉर्क को मिली 4 रन से हार

IND vs ZIM: टीम इंडिया की हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान का पलटवार, कहा- अभी खेल खत्म नहीं हुआ है, ये वर्ल्ड चैंपियन…

MS Dhoni Birthday: देर रात एमएस धोनी ने पत्नी साक्षी संग मनाया जन्मदिन, पांव छू कर लिया आशीर्वाद, सलमान खान बने स्पेशल गेस्ट, VIDEO