टी10 लीग में भारतीय गेंदबाज ने फेंकी ऐसी नो बॉल, फैंस भी रह गए दंग, सोशल मीडिया पर उठने लगे हैं सवाल, VIDEO

टी10 लीग में भारतीय गेंदबाज ने फेंकी ऐसी नो बॉल, फैंस भी रह गए दंग, सोशल मीडिया पर उठने लगे हैं सवाल, VIDEO
अभिमन्यु मिथुन की नो बॉल पर हो रही है चर्चा

Highlights:

अबू धाबी टी10 लीग में अभिमन्यु मिथुन की गेंद चर्चा का विषय है

मिथुन ने बेहद बड़ी नो बॉल फेंकी

सोशल मीडिया पर फैंस इस बॉल का वीडियो शेयर कर रहे हैं

अबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में चेन्नई ब्रेव्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच शनिवार को मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले की अब तक चर्चा हो रही है. इस मुकाबले में कुछ ऐसा भी देखने को मिला जिसे फैंस देख दंग रह गए और सब अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. भारतीय पेसर अभिमन्यु मिथुन ने टूर्नामेंट के 14वें मैच में इतनी बड़ी नो बॉल फेंकी कि देखने वाले दंग रह गए. वर्ल्ड क्रिकेट में बॉलर्स अक्सर नो बॉल डालते हैं लेकिन बेहद कम बार ऐसा होता है जब कोई गेंदबाज इतनी बड़ी नो बॉल फेंकता है.

 

 

 

 

 

मिथुन की नो बॉल बनी चर्चा का विषय


मिथुन को केनर लुईस के बदले 10वें ओवर में सब्सटीय्टूट के तौर पर लाया गया था. नॉर्दर्न वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे इस गेंदबाज ने 11 रन देकर 2 विकेट लिए लेकिन इसके बावजूद चेन्नई ब्रेव्स की टीम अंत में 5 विकेट से मुकाबला जीत गई.  हालांकि मिथुन की नो बॉल ने फैंस को पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर की याद दिला दी. आमिर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में ऐसी नो बॉल डाली जिसके बाद उन्हें 5 साल के लिए स्पॉट फिक्सिंग के मामले में बैन कर दिया गया.

 

 

 

हालांकि अब तक किसी भी फैन ने इस तरह का कोई इल्जाम नहीं लगाया है लेकिन सोशल मीडिया पर इतनी बड़ी नो बॉल चर्चा का विषय बन चुकी है. हजरतुल्लाह जजई के 32 गेंद पर ठोके गए 54 रन की बदौलत नॉर्दर्न वॉरियर्स ने 3 विकेट गंवाकर 106 रन ठोके थे. सिकंदर रजा ने 10 गेंद पर 27 रन बनाए और चेन्नई ब्रेव्स को लक्ष्य का पीछा करवा दिया.  रजा को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. ब्रेव्स की टीम पाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर पहुंच चुकी है.

 

दिल्ली बुल्स, डेक्कन ग्लेडिएटर्स, सैंप आर्मी, न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स, बांग्ला टाइगर्ल, टीम अबू धाबी बाकी की 6 टीमें हैं जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. प्लेऑफ्स की शुरुआत 8 दिसंबर से होनी है. इसके बाद फाइनल शनिवार को 9 दिसंबर को खेला जाएगा.

 

ये भी पढ़ें:

'रणजी में 50 के करीब उसकी औसत है, सेलेक्टर्स ने कुछ तो देखा होगा,' साउथ अफ्रीकी दौरे पर चुने गए खिलाड़ी पर आशीष नेहरा का बड़ा बयान

IND vs AUS: आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया फिर उतर सकती है नए एक्सपेरिमेंट के साथ, प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

कोहली भाई...IPL में नवीन उल हक से भिड़ंत के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने विराट कोहली को भेजा था ये मैसेज