IPL 2023 के 16 धुरंधर, जो अपनी-अपनी टीमों के शुरुआती मैचों से रहेंगे गायब!

IPL 2023 के 16 धुरंधर, जो अपनी-अपनी टीमों के शुरुआती मैचों से रहेंगे गायब!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आगामी सीजन जहां 31 मार्च से शुरू होने वाला है. वहीं इस बार आईपीएल से ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ खिलाड़ी पहले ही पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. मगर कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं. जो पूरी तरह से फिट हैं लेकिन इसके बावजूद अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए शुरुआती मुकाबले नहीं खेल सकेंगे. कुछ खिलाड़ी जहां अपने देश की टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय सीरीज में व्यस्त हैं तो कई खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. जिसके चलते वह शुरुआती मैचों को मिस कर सकते हैं.

 

कौन-कौन सी अंतरराष्ट्रीय सीरीज है जारी 


श्रीलंका की टीम जहां अपने न्यूजीलैंड दौरे में व्यस्त है. वहीं बांग्लादेश के खिलाड़ी घर पर आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में व्यस्त हैं. श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जहां अंतिम मैच 8 अप्रैल को खेलेगी. वहीं बांग्लादेश के खिलाड़ी भी 8 अप्रैल तक आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से फुर्सत पाएंगे. इसके साथ ही नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के बीच 31 मार्च और दो अप्रैल को दो वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. जिससे करीब 16 धुरंधर खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों को मिस कर सकते हैं.

 

पंजाब किंग्स : आईपीएल में अभी तक पहले खिताब जीत को तरसती पंजाब किंग्स के लिए कगिसो रबाडा के तीन अप्रैल को टीम से जुड़ने की संभावना है और वह पहला मैच मिस कर सकते हैं.

 

सनराइजर्स हैदराबाद : हैदरबाद की टीम के कप्तान एडन मार्करम के साथ मार्को यानसेन और हेनरिक क्लासेन भी तीन अप्रैल तक टीम से जुड़ेंगे और ये भी पहला मैच मिस कर सकते हैं.

 

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या की टीम में शामिल साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर भी तीन अप्रैल तक टीम से जुड़ेंगे और वह भी शुरुआती मैच मिस करेंगे.

 

कोलकाता नाइट राइडर्स : केकेआर की टीम में बांग्लादेश के लिटन दास और शाकिब अल हसन शामिल हैं. ये दोनों खिलाड़ी 8 अप्रैल के बाद ही टीम से जुड़ेंगे और शुरुआती कम से कम दो मैच मिस कर सकते हैं.

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आरसीबी के लिए जहां जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल चोट से पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं. जबकि श्रीलंका के धाकड़ स्पिनर वानिन्दु हसरंगा 8 अप्रैल के बाद ही टीम के लिए उपलब्ध होंगे.

 

लखनऊ सुपर जायंट्स: लखनऊ की टीम में साउथ अफ्रीका के धाकड़ सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक भी शामिल हैं. डी कॉक के भी 3 अप्रैल से ही टीम से जुड़ने की संभावना है और वह भी पहले कुछ मैच मिस कर सकते हैं.

 

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके में श्रीलंका के मथीशा पथिराना और महेश तीक्षाना शामिल हैं. ये दोनों खिलाड़ी भी 8 अप्रैल के बाद से जुड़ेंगे और शुरुआती मैच मिस करेंगे.

 

दिल्ली कैपिटल्स : दिल्ली कैपिटल्स में बांग्लादेश के जहां अनुभवी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान शामिल हैं. जो 8 अप्रैल तक टीम से जुड़ेंगे और साउथ अफ्रीका के लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्खिया भी पहला मैच मिस कर सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 Opening Ceremony में फिल्मी स्टार्स जमाएंगे रंग, अरिजीत सिंह-तमन्ना भाटिया के साथ ये सितारे आएंगे नज़र

IPL 2023 : रोहित शर्मा की कप्तानी में 6वीं बार खिताब जीतने उतरेगी मुंबई, जानें उनका पूरा शेड्यूल