IPL 2023: क्रिस गेल ने बताया क्यों आरसीबी अभी तक नहीं जीत पाई आईपीएल ट्रॉफी, देखिए Video

IPL 2023: क्रिस गेल ने बताया क्यों आरसीबी अभी तक नहीं जीत पाई आईपीएल ट्रॉफी, देखिए Video

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आईपीएल इतिहास की सबसे लोकप्रिय टीमों से है. यह टीम अभी तक 15 साल के इतिहास में एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है लेकिन फैन फॉलोइंग के मामले में बहुत आगे है. विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल (Chris Gayle) जैसे सितारे आरसीबी का हिस्सा रहे हैं और कोहली तो अभी भी इस टीम में हैं. इसके बावजूद आरसीबी का आईपीएल विजेता नहीं बन पाना एक बड़ी अनसुलझी पहेली है. यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल ने अब इस पहेली से जुड़ा एक बड़ा तथ्य उजागर किया है. उनका कहना है कि आरसीबी में सारी तवज्जो बड़े चेहरों को ही मिलती है. इससे बाकी खिलाड़ी अलग-थलग महसूस करते हैं.

 

2011 से 2017 तक आरसीबी का अभिन्न हिस्सा रहे गेल ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा आरसीबी के खिताब नहीं जीत पाने की एक बड़ी वजह बताई. उन्होंने कहा, बहुत से खिलाड़ी खुद को अलग-थलग पाते हैं. बहुत सारे खिलाड़ियों को लगता है कि वे इस फ्रेंजाइज का हिस्सा नहीं हैं. यह ऐसा था जैसे केवल तीन ही खिलाड़ियों- मुझे, विराट और एबी को ही सारी अटेंशन मिल रही है. ऐसे में बहुत से खिलाड़ी मानसिक रूप से टीम में कहीं नहीं थे. इसलिए खिताब जीतने के लिए यह हमेशा एक चुनौती होती है.

 

 

गेल के टीम में रहते कैसा रहा आरसीबी का खेल


जब तक गेल आरसीबी में रहे तब तक इस टीम का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2011 और 2016 में रहा. इन दो सीजन में आरसीबी ने फाइनल तक का सफर तय किया. बाकी के पांच सीजन में टीम एक बार सबसे नीचे आठवें, एक बार सातवें, एक बार तीसरे और दो बार पांचवें पायदान पर रही. 2016 के बाद से यह टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी है. वर्तमान में फाफ डु प्लेसी टीम के कप्तान हैं. कोहली ने 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी.

 

अभी टीम के पास कोहली-डु प्लेसी के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसारंगा, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड जैसे स्टार खिलाड़ी हैं.

 

ये भी पढ़ें

WPL 2023 से बाहर हुई खिलाड़ी ने अदाणी की गुजरात जायंट्स को घेरा, फिटनेस के मसले पर लगाए आरोप

IPL 2023: धोनी की टीम में आया सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला धाकड़ गेंदबाज, काइल जैमीसन को किया रिप्लेस

IPL 2023: किसने कहा यह धोनी का आखिरी आईपीएल है? CSK के धाकड़ खिलाड़ी का माही के संन्यास पर बड़ा सवाल