चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आईपीएल 2023 (IPL 2023 Final) फाइनल में जगह बना चुकी है. ऐसे में आईपीएल 2023 फाइनल और उसमें धोनी को भी खेलता हुआ देखने के लिए फैंस भी काफी उत्साहित है. हालांकि अहमदाबाद में जहां 26 मई को क्वालिफायर खेला जाना है. वहीं इसके बाद 28 मई को फाइनल भी होना है. लेकिन फाइनल मैच की टिकट के लिए अहमदाबाद मैदान के बाहर फैंस की लंबी-लंबी कतारें लगी. जबकि जमकर धक्का-मुक्की और झड़प भी देखने को मिली है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसे बोर्ड की लापरवाही भी बताया जा रहा है.
टिकट की हार्ड कॉपी लेने पहुंचे थे फैंस
दरअसल, बीसीसीआई ने पहले ऑनलाइन टिकट बेची. इसके बाद फैंस को मैदान में बने काउंटर के पास जाकर अपना क्यूआर कोड दिखाना था. जिससे उन्हें टिकट की हार्ड कॉपी दी जानी थी. अब हार्ड कॉपी लेने के लिए मैदान के बाहर भारी संख्या में बीते दिन फैंस इकट्ठा हो गए. जबकि 26 मई को होने वाले क्वालिफायर-2 के चलते काउंटर बंद रहने वाला था. इसलिए 25 मई को टिकट की हार्ड कॉपी पाने के लिए जमकर गदर कटी.
धक्का-मुक्की से कुचल गए फैंस
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर फैंस की टिकट पाने के लिए लंबी-लंबी कतारें नजर आई. जिससे बचने के लिए कुछ फैंस एक-दूसरे पर चढ़कर आगे जाने की कोशिश करने लगे और हंगामा मच गया. इससे कुछ लोग जमीन पर गिर गए और उन्हें कुचल दिया गया. जबकि भीड़ में महिला फैंस को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. भीड़ को बेकाबू होता देख फैंस इसे बीसीसीआई की लापरवाही बता रहे हैं. जबकि बाद में पुलिस ने भगदड़ को शांत कराया. आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब काउंटर फिर से 27 मई को टिकट के लिए ओपन होंगे.
ये भी पढ़ें :-