आईपीएल 2023 (IPL 2023) को दो फाइनल टीमें मिल चुकी हैं. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है जिसका आयोजन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. रविवार की रात दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. इस मैच की खास बात ये है कि टूर्नामेंट की शुरुआत भी इन दोनों टीमों के साथ ही हुई थी और फाइनल भी इन्हीं दो टीमों के बीच खेला जा रहा है. एक तरफ डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात फिर से ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगी जबकि दूसरी तरफ चेन्नई की टीम 5वीं बार जीत हासिल करना चाहेगी.
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर
हालांकि इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देख फैंस के होश उड़ चुके हैं. इस तस्वीर के बाद फैंस के दिमाग में यही चल रहा है कि क्या आईपीएल 2023 फाइनल फिक्स है. फाइनल मुकाबले से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक तस्वीर बड़े स्क्रीन पर दिखने लगी. इस तस्वीर में मैसेज था जिसपर लिखा था कि, रनरअप चेन्नई सुपर किंग्स.
फैंस शेयर कर रहे हैं तस्वीर
ऐसे में फैंस ये सोच रहे हैं कि क्या आईपीएल फाइनल फिक्स है और क्या स्क्रीन पर मैच के नतीजे के बाद का मैसेज पहले चला दिया गया है. हालांकि कई ये भी कह रहे हैं कि ये स्क्रीन टेस्टिंग का हिस्सा हो सकता है. क्योंकि फाइनल में अक्सर ऐसी चीजें होती है. बता दें कि दोनों टीमें इस सीजन में तीसरी बार एक दूसरे से भिड़ रही हैं. दो मुकाबलों में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.
क्वालीफायर 1 में चेन्नई ने गुजरात को हराकर फाइनल में एंट्री की थी. जबकि क्वालीफायर 2 में गुजरात ने मुंबई को हराकर फाइनल का टिकट पा लिया. इस मुकाबले में शुभमन गिल ने शतक जमाया था और टीम को धमाकेदार जीत दिलाई थी. गिल फिलहाल ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. लीग स्टेज मुकाबलों के बाद गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर थी जबकि चेन्नई दूसरे पायदान पर.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023 Final: IPL ट्रॉफी है बेहद खास, संस्कृत में भी लिखा होता है ये खास मैसेज, जानें सबकुछ
WTC Final: माइकल हसी का दावा- यह सुपर स्टार चला तो टीम इंडिया जीत सकता है टेस्ट का वर्ल्ड कप