इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे पर शिफ्ट हो चुका है. यानी की बारिश के चलते अब 28 मई का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा. शाम 7 बजे से ही लगातार हो रही बारिश के चलते न तो टॉस हो पाया और न ही खिलाड़ी मैदान पर आ पाए. ऐसे में अंत में अंपायरों ने टीम और कप्तानों से बात कर मैच को रिजर्व डे पर शिफ्ट करने का फैसला किया. 9 बजकर 15 मिनट पर बारिश पूरी तरह रुक गई थी और ऐसा लग रहा था कि 20-20 ओवरों का मैच अब मुमकिन है लेकिन कुछ समय के भीतर ही बारिश ने मुकाबले पर दोबारा दस्तक दे दी.
5-5 ओवरों का भी नहीं हो पाया फाइनल
10 बजकर 50 मिनट पर बारिश रुक गई थी लेकिन 11 बजे अंपायरों ने ये फैसला ले लिया कि मैच को अब रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. यहां 5-5 ओवर का भी मैच हो सकता था लेकिन अंपायरों ने ऐसा नहीं किया. अंपायरों के अनुसार ग्राउंड स्टाफ को कम से कम पूरा मैदान तैयार करने में 1 घंटे से ज्यादा का समय लगता और और 5 ओवर मैच के लिए कट ऑफ टाइम 12 बजकर 6 मिनट था. इसलिए अंत में मैच को अगले दिन के लिए शिफ्ट कर दिया गया.
12 बजकर 6 मिनट तक भी खिलाड़ी पूरी तरह तैयार नहीं हो पाते, वहीं लगातार हो रही बारिश पर भी भरोसा कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा था.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023 Final के रिजर्व डे पर भी बारिश का साया, शाम के समय बादल डालेंगे डेरा, जानिए मैच पर कितना खतरा
IPL 2023: बारिश ने किरकिरा किया फाइनल का मजा, रिजर्व डे पर शिफ्ट हुआ मुकाबला, जानें क्या कहता है नियम