IPL 2023: मैच जिताऊ पारी खेलने वाले गिल से खुश नहीं दिखे पंड्या, कहा- इम्पैक्ट प्लेयर नियम ने सिरदर्द...

IPL 2023: मैच जिताऊ पारी खेलने वाले गिल से खुश नहीं दिखे पंड्या, कहा- इम्पैक्ट प्लेयर नियम ने सिरदर्द...

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला जीत लिया है. टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. गुजरात की तरफ से जीत के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने 36 गेंद पर 63 रन की धांसू पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. वहीं अंत में राशिद खान और राहुल तेवतिया ने पूरा खेल पलट दिया. लेकिन पोस्ट मैच के बाद हार्दिक पंड्या खुद और शुभमन गिल से खुश नहीं दिखे. हार्दिक ने इसके अलावा चेन्नई के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

 

मैंने- शुभमन ने अच्छा शॉट नहीं खेला

 

मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि, हम खुश हैं. हमने खुद को मुश्किल स्थिति में डाल दिया था लेकिन राहुल और राशिद ने कमाल कर दिया. हम बीच पारी में खुद से खुश थे क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि चेन्नई की टीम 200 रन पार कर देगी. लेकिन इस दौरान हमने कुछ विकेट लिए जिससे उनपर दबाव बना. इम्पैक्ट प्लेयर नियम से मेरा काम और मुश्किल हो गया है. मेरे पास काफी सारे ऑप्शन थे और इसी की वजह से किसी न किसी को कम गेंदबाजी करनी थी. इस मैच में मुझे पता चला कि हार्ड लेंथ से ही असली कमाल होगा. इसलिए अल्जारी ने बाद में ओवर डाला. राशिद हमारी टीम के लिए अचल संपत्ति हैं. वो आपको विकेट के साथ रन भी बनाकर देते हैं. लेकिन आज मैं खुद से और शुभमन के शॉट से खुश नहीं हूं. हमें खुदपर और जिम्मेदारी लेनी होगी जिससे निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव न बने.

 

भारत के लिए अच्छा करेंगे ऋतुराज


हार्दिक पंड्या ने ऋतुराज की भी तारीफ की और कहा कि, हमे पता है कि वो किस तरह के खिलाड़ी हैं. ऋतुराज एक ऑल राउंड क्रिकेटर हैं और वो काफी कमाल के शॉट्स खेलते हैं. मुझे लगा कि हम उन्हें बिल्कुल भी तंग नहीं क पाए. उन्होंने खराब गेंदों पर जो शॉट्स खेले वो कमाल के थे. जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रहे हैं, अगर वो आगे भी ऐसा करते गए तो वो भारतीय क्रिकेट के लिए कमाल करेंगे. मुझे भरोसा है कि भारतीय क्रिकेट टीम भी उनका समर्थन करेगी.

 

ये भी पढ़ें: 

IPL 2023: डेब्यू मैच में ही हंगरगेकर ने तूफानी गेंदबाजी से जीता धोनी का दिल, 3 विकेट लेकर ऐसा करने वाले बने CSK के चौथे गेंदबाज

IPL 2023: हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे एमएस धोनी, गायकवाड़- हंगरगेकर पर दे दिया बड़ा बयान