GT vs LSG मुकाबले पर थी विराट की नजर, इन दो खिलाड़ियों के लिए लिखा मैसेज, फैंस बोले- 'किसी और की बर्बादी अपनी जीत लगती है'
Advertisement
Advertisement
आईपीएल (IPL 2023) के 43वें मैच की अब तक चर्चा हो रही है. कारण है लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में विराट और गंभी की टक्कर. इसकी शुरुआत उस वक्त हुई जब अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक और विराट कोहली एक दूसरे से बीच मैच में भिड़ गए. इसके बाद दोनों नहीं थमे और फिर लड़ बैठे. लेकिन असली ड्रामा तब हुआ जब लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच मैच के बाद जंग देखने को मिली. दोनों एक दूसरे से झड़प कर बैठे. इसके बाद विराट ने इंस्टा स्टोरी लगाई तो नवीन ने भी पोस्ट डाला और फिर अब विराट को लखनऊ और गुजरात के बीच का मुकाबला देखते हुए पाया गया.
विराट का इंस्टा स्टोरी वायरल
मुकाबला देखते हुए विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई और ऋद्धिमान साहा की जमकर तारीफ की. साहा ने 43 गेंद पर 81 रन ठोके. वहीं मैच में हैरतअंगेज कैच लेने वाले राशिद खान की भी विराट ने जमकर तारीफ की. हालांकि कोहली के इन स्टोरीज को देख लोगों ने ये अंदाजा लगा लिया कि विराट कोहली जानबूझकर गुजरात के खिलाड़ियों की तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स वायरल होने लगे.
लखनऊ की लगातार दूसरी हार
मैच की बात करें तो क्रुणाल पंड्या की लखनऊ सुपर जायंट्स 227 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सिर्फ 172 रन पर ही ढेर हो गई. गुजरात की तरफ से साहा के अलावा शुभमन गिल ने भी कमाल किया और 51 गेंद पर 94 रन ठोके. कप्तान हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर ने भी तेज पारी खेली और टीम के स्कोर को बड़ा बना दिया.
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार दूसरी हार मिली है. पिछले तीन मुकाबलों में टीम को सिर्फ पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत मिली थी. लखनऊ की टीम में क्विंटन डी कॉक की एंट्री हो चुकी है और इस बल्लेबाज ने भी कमाल की पारी खेली और 41 गेंद पर 70 रन ठोके. लेकिन इसके बावजूद अंत में टीम 56 रन से मैच गंवाना पड़ा.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: हार के बाद बेहद निराश दिखे संजू सैमसन, नो बॉल पर दिया बड़ा बयान, कहा- आप कभी नहीं...
IPL 2023: SRH के बल्लेबाज ने सिर्फ 7 गेंद खेलकर जीत लिया प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, क्रिकेट की दुनिया में हुआ दुर्लभ करिश्मा
Advertisement