IPL 2023 : पाकिस्तान में 63 गेंदों पर ठोके 145 रन, अब KKR से आया बुलावा, करोड़ों लेकर टीम से जुड़ा धुरंधर

IPL 2023 : पाकिस्तान में 63 गेंदों पर ठोके 145 रन, अब KKR से आया बुलावा, करोड़ों लेकर टीम से जुड़ा धुरंधर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी सीजन के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एक धाकड़ खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है. इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) को केकेआर की टीम ने 2.8 करोड़ की रकम के साथ टीम से जोड़ा है. उन्हें बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के रिप्लेसमेंट के तौरपर टीम से जोड़ा गया है. जेसन रॉय ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग के 2023 सीजन में 63 गेंदों पर तूफानी 145 रन की पारी खेली थी. जिसके बाद से उनका नाम चर्चा का विषय बना हुआ था. अब जेसन रॉय अपनी धाकड़ फॉर्म आईपीएल में भी दिखाना चाहेंगे. 

 

आईपीएल के 16वें सीजन के आगाज के साथ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने इस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद केकेआर उनकी जगह पिछले कुछ दिनों से सटीक खिलाड़ी की तलाश में था. इसी कड़ी में केकेआर ने 1.5 करोड़ वाले जेसन रॉय को 2.8 करोड़ की रकम के साथ टीम से जोड़ लिया है. जेसन अब जल्द ही इंग्लैंड से रवाना होकर केकेआर की टीम से जुड़ेंगे. 

 

 

पाकिस्तान में खेली ऐतिहासिक पारी 

 

जेसन रॉय ने साल 2023 में पाकिस्तान सुपर लीग के सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए सबसे अधिक सात मैचों में 245 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 40.83 की औसत से रन बरसाए. जबकि 63 गेंदों पर नाबाद 145 रनों की पारी को उन्होंने भी अपने जीवन में अभी तक की सबसे बेस्ट टी20 पारी बताया था. वहीं आईपीएल में जेसन रॉय पहले भी साल 2017 और 2018 सीजन में हिस्सा ले चुके हैं. जबकि साल 2021 में पांच मैचों में 150 रन बनाए थे. 32 साल के हो चुके जेसन रॉय ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 64 T20I मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम 137.61 के स्ट्राइक रेट से 8 फिफ्टी के साथ 1522 रन दर्ज हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

DC vs GT : कप्तान हार्दिक पंड्या ने ठोका दावा, गुजरात का ये स्टार टीम इंडिया में बनाएगा जगह

जो KKR में नहीं खेल पाया उसने कहर ढाया, 3 ओवर में 7 रन पर 5 विकेट समेत सात शिकार कर बना मैच का नायक