दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Delhi Capitals and SRH) के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली ने कम स्कोर बनाने के बावजूद अंत तक हार नहीं मानी और आईपीएल 2023 में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली. दिल्ली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. 62 के कुल स्कोर पर ही टीम ने 5 विकेट गंवा दिए. हैदराबाद की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी की और दिल्ली के तीन बल्लेबाजों को एक ही ओवर के भीतर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद क्रीज पर मनीष पांडे और अक्षर पटेल की जोड़ी आई. दोनों ने मिलकर अंत में दिल्ली की लाज बचाई.
दिल्ली ने 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में कुल 144 रन बनाए. दोनों ही बल्लेबाजों ने 34 रन ठोके. हालांकि हैदराबाद के लिए ये टारगेट बेहद आसान था. लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने इसे मुश्किल बना दिया. पावरप्ले में ही पहले हैर ब्रूक और फिर सेट बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 49 रन पर चलता कर दिया.
मिडिल ओवरों में स्पिनर्स ने खेल संभाला और हैदराबाद के बल्लेबाजों को खूब तंग किया. हेनरी क्लासेन और सुंदर ने दिल्ली को थोड़ा जरूर तंग किया लेकिन अंत में मुकेश कुमार और नॉर्खिया की कमाल की गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ये मैच जीत गई.
पॉइंट्स टेबल
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इस हार के बाद दिल्ली को कोई फायदा नहीं हुआ है. लगातार दो मैच जीतने वाले दिल्ली की टीम अभी भी आखिरी पायदान पर है क्योंकि टीम का नेट रन रेट खराब है. केकेआर, हैदराबाद और दिल्ली ने 2-2 मैच ही जीते हैं लेकिन नेट रन रेट के चलते अंतर पैदा हुआ है.
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :
1. चेन्नई सुपर किंग्स- 7 मैच, 5 जीत, 2 हार, 10 पॉइंट (0.662 नेट रन रेट)
2. राजस्थान रॉयल्स- 7 मैच, 4 जीत, 3 हार, 8 पॉइंट (0.844 नेट रन रेट)
3. लखनऊ सुपर जायंट्स- 7 मैच, 4 जीत, 3 हार, 8 पॉइंट (0.547 नेट रन रेट)
4. गुजरात टाइटंस- 6 मैच, 4 जीत, 2 हार, 8 पॉइंट (0.212 नेट रन रेट)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 7 मैच, 4 जीत, 3 हार, 8 पॉइंट (-0.008 नेट रन रेट)
6. पंजाब किंग्स - 7 मैच, 4 जीत, 3 हार, 8 पॉइंट (-0.162 नेट रन रेट)
7. मुंबई इंडियंस- 6 मैच, 3 जीत, 3 हार, 6 पॉइंट (-0.254 नेट रन रेट)
8. कोलकाता नाइट राइडर्स- 7 मैच, 2 जीत, 5 हार, 4 पॉइंट (-0.186 नेट रन रेट)
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 7 मैच, 2 जीत, 5 हार, 4 पॉइंट (-0.725 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 7 मैच, 2 जीत, 5 हार, 4 पॉइंट (-0.961 नेट रन रेट)
ये भी पढ़ें:
15 महीने था टीम इंडिया से बाहर, डोमेस्टिक में रहा हताश- निराश, धोनी की CSK में हुआ पुनर्जन्म, अब पूर्व कप्तान खेलेगा WTC फाइनल
WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, CSK के बूढ़े शेर को मिली जगह, सूर्यकुमार यादव की हुई छुट्टी