IPL 2023 पर लगा चोटों का ग्रहण, 8 टीमों के 12 खिलाड़ी चपेट में आए, सात अभी तक बाहर, पांच पर लटकी तलवार

IPL 2023 पर लगा चोटों का ग्रहण, 8 टीमों के 12 खिलाड़ी चपेट में आए, सात अभी तक बाहर, पांच पर लटकी तलवार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें एडिशन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही खिलाड़ी और फ्रेंचाइज बेहद ज्यादा उत्साहित हैं. नीलामी में हम पहले ही देख चुके हैं कि इंग्लैंड के सैम करन को 18.5 करोड़ रुपए में खरीदकर पंजाब ने नया इतिहास बनाया. जबकि कैमरन ग्रीन 17.5 करोड़ में मुंबई और बेन स्टोक्स ने 16.25 करोड़ रुपए में चेन्नई की टीम का दामन थामा. हालांकि इन सबके बीच कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने चोटिल होकर टीमों की टेंशन बढ़ा दी है.

 

दरअसल ये सभी खिलाड़ी टीम के लिए धांसू प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन इस सीजन ये टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो चोटिल हैं लेकिन उनकी वापसी हो सकती है. ऐसे में हम आपके लिए उन चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जो इस सीजन टीमों से बाहर हैं.

 

जसप्रीत बुमराह- मुंबई इंडियंस

 

पीठ की चोट के चलते जसप्रीत बुमराह नेशनल टीम और डोमेस्टिक टीम से बाहर हो चुके हैं.  पिछले साल इसी दिक्कत की वजह से वो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके थे. वहीं बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी बुमराह नहीं खेल पाए थे. कहा जा रहा है कि, 29 साल के इस गेंदबाज को वनडे वर्ल्ड कप भी मिस करना पड़ सकता है. अब तक बुमराह की जगह मुंबई ने रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है.

 

ऋषभ पंत- दिल्ली कैपिटल्स


पिछले साल पंत का एक्सीडेंट हो गया था और तब से पंत इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. पंत को ठीक होने में काफी ज्यादा समय लग सकता है. 98 मैचों में पंत ने 147.97 की स्ट्राइक रेट से कुल 2800 रन ठोके हैं. उन्हें साल 2021 में टीम ने अपना कप्तान बनाया था. ऐसे में दिल्ली की कमान अब डेविड वॉर्नर के हाथों में है.

 

काइल जैमीसन- चेन्नई सुपर किंग्स


चेन्नई सुपर किंग्स ने काइल जैमीसन को 1 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन ये तेज गेंदबाज अब पीठ की चोट के चलते बाहर हो चुका है.  काइल जैमीसन की जगह अब साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला को चेन्नई ने अपनी टीम में शामिल किया है.

 

विल जैक्स- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


विल जैक्स को बैंगलोर ने 3.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन चोट के चलते वो पूरे सीजन से बाहर हो गए. जैक्स ने सितंबर 2022 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. आरसीबी ने अब माइकल ब्रेसवेल को विल जैक्स का रिप्लेसमेंट बनाया है. ब्रेसवेल ने 117 टी20 मैचों में 133.48 की स्ट्राइक रेट से कुल 2284 रन बनाए हैं.

 

प्रसिद्ध कृष्णा- राजस्थान रॉयल्स


स्पाइन फ्रैक्चर के चलते प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल से बाहर हैं. उन्हें राजस्थान ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा था. पिछले सीजन के 17 मैचों में उन्होंने 19 विकेट लिए थे. रॉयल्स से पहले वो केकेआर का हिस्सा थे.

 

झाय रिचर्डसन- मुंबई इंडियंस


ऑस्ट्रेलिया के पेसर झाय रिचर्डसन अपकमिंग आईपीएल सीजन से बाहर हैं. उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट है. मुंबई ने अब तक इस खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट नहीं बताया है.

 

जॉनी बेयरस्टो- पंजाब किंग्स


इंग्लैंड के स्टार बैटर को गोल्फ खेलने के दौरान पांव में चोट लग गई. इसके बाद बेयरस्टो नेशनल टीम से पहले बाहर हुए और फिर बाद में ये खिलाड़ी पूरे आईपीएल सीजन से भी बाहर हो गया.  पंजाब किंग्स ने अब ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट को जॉनी का रिप्लेसमेंट बताया है.

 

वो खिलाड़ी जिनका इस सीजन खेलना मुश्किल

 

मुकेश चौधरी – चेन्नई सुपर किंग्स.
मोहसिन खान – लखनऊ सुपर जायंट्स.
श्रेयस अय्यर – कोलाकाता नाइट राइडर्स.
रजत पाटीदार – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु.
जोश हेजलवुड – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु.

 

इस तरह के खिलाड़ियों की लिस्ट में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और आरसीबी के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार शुमार हैं. अय्यर अपनी बैक इंजरी से परेशान हैं, वहीं रजत पाटीदार के एड़ी में चोट लगी है. दोनों अभी पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं. इनके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स को भी मुकेश चौधरी के रूप में एक बड़ा झटका लगा है. चौधरी ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन वो भी चोट के चलते इस पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज मोहसिन खान भी इस सीजन में चोट के चलते नहीं खेलेंगे जोकि लखनऊ की टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा.

 

ये भी पढ़ें: 

IPL 2023 : ऋषभ पंत की इंजरी पर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, कहा - दिल्ली कैपिटल्स को उसकी कमी....

IPL 2023 : केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ में क्या है चैंपियंस बनने का दमखम, जानें उनका पूरा स्क्वॉड