लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) ने अपने आईपीएल करियर में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. केएल राहुल ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है. राहुल जब गुजरात टाइंटस के खिलाफ टॉस के लिए पहुंचे तो उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. केएल राहुल ने द्रविड़ को सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले कप्तानों की सूची में पीछे छोड़ दिया. इससे पहले राहुल 48 मैच में लीडर के तौर पर हेड कोच के साथ 11वें पायदान पर थे. लेकिन अब गुजरात के खिलाफ राहुल ने 49वां मैच खेला जहां आईपीएल में कप्तान के तौर पर 50 मैच पूरे करने से अब वो सिर्फ 1 मैच दूर हैं.
राहुल ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के साथ कप्तानी की शुरुआत की थी. उन्होंने आर अश्विन को रिप्लेस किया था. इसके बाद वो लीग की नई फ्रेंचाइज लखनऊ सुपर जायंट्स में शिफ्ट हुए. फ्रेंचाइज ने राहुल को खरीदने के लिए सारे रिकॉर्ड तोड़े और उन्हें 17 करोड़ रुपए में खरीदा.
कप्तानी में कमाल कर रहे हैं राहुल
हालांकि पंजाब किंग्स के लिए राहुल कुछ खास नहीं कर पाए थे. और दोनों ही सीजन में टीम लीग स्टेज तक भी नहीं पहुंच पाई थी. लेकिन आईपीएल 2022 में वो अपनी नई फ्रेंचाइज को प्लेऑफ्स तक लेकर आए. हालांकि एलिमिनेटर में लखनऊ की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार मिली थी. द्रविड़ की बात करें तो इस पूर्व कप्तान ने आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है. अपने करियर में द्रविड़ ने 48 मैचों में 22 जीत हासिल की है. जबकि राहुल ने 48 मैचों में 24 जीत हासिल की है.
केएल राहुल अगर तीन मैचों में और जीत हासिल कर लेते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. मास्टर ब्लास्टर ने लीडर के तौर पर कुल 51 मैच खेले हैं.
ओवरऑल सूची में एमएस धोनी टॉप पर हैं. धोनी ने 216 मैचों में कप्तानी की है. उन्होंने हाल ही में कप्तान के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 200 मैच पूरे किए. 5 बार आईपीएल विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर 147 मैच खेले हैं और दूसरे पायदान पर हैं. जबकि तीसरे नंबर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने 141 मैचों में कप्तानी की है. इसके अलावा गौतम गंभीर ने 129 मैचों में कप्तानी की है.
ये भी पढ़ें:
हैदराबाद के सबसे बड़े बल्लेबाज को आउट करने के लिए धोनी ने रचा अनोखा खेल, VIDEO में दिखा कैसे जाल में फंसा अंग्रेज क्रिकेटर
'कोई मुझे मार के निकल जाएगा', मैदान पर लड़ाई को लेकर विराट ने क्यों कहा ऐसा, कहा- कुछ भी बुलवाओ...