IPL 2023: स्पीड और ड्रामे से भरा ओवर, 3 गेंद में 3 बल्लेबाज आउट फिर भी नहीं बनी हैट्रिक, विरोधी कप्तान ने वाइड मांगी तो मिली नो बॉल

IPL 2023: स्पीड और ड्रामे से भरा ओवर, 3 गेंद में 3 बल्लेबाज आउट फिर भी नहीं बनी हैट्रिक, विरोधी कप्तान ने वाइड मांगी तो मिली नो बॉल

आईपीएल 2023 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals) के मुकाबले में मार्क वुड (Mark Wood) की स्पीड का जादू देखने को मिला. उन्होंने कहर बरपाती बॉलिंग से लगातार दो गेंदों में पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श को बोल्ड किया. फिर अगली वैध गेंद पर सरफराज खान को विकेट के पीछे कैच करा दिया मगर गेंद फ्री हिट होने की वजह से उन्हें विकेट नहीं मिल सका. इससे हैट्रिक बनाने का उनका सपना भी टूट गया. गेंद के फ्री हिट रहने का भी दिलचस्प मामला रहा. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने गेंद को वाइड नहीं देने पर डीआरएस मांगा था लेकिन उन्हें नो बॉल मिली और इसी वजह से अगली गेंद फ्री हिट बनी. मार्क वुड ने अपने ओवर में महज दो रन दिए और दोनों ही एक्स्ट्रा के जरिए आए. इस तरह पहले ही ओवर में उन्होंने दो रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने अपने अगले ओवर में एक रन के साथ सरफराज खान के रूप में तीसरा विकेट चटकाया.

वुड को केएल राहुल ने दिल्ली की पारी के पांचवें ओवर में बॉलिंग के लिए बुलाया. इसमें शॉ ने पहली गेंद डॉट खेली. दूसरी वाइ़ड रही. फिर जो गेंद सही पड़ी उस पर कोई रन नहीं आया. तीसरी गेंद 147 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आई और शॉ का स्टंप ले उड़ी. शॉ ने नौ गेंद में 12 रन बनाए. अगली गेंद का सामना मिचेल मार्श ने किया और वे भी 147 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गच्चा खा गए. उनका भी ऑफ स्टंप हवा में गोते खाते दिखाई दिया. अब वुड हैट्रिक पर थे. यह शॉर्ट पिच रही जो सरफराज के सिर के ऊपर से निकल गई. 

 

 

वुड पहली बार लखनऊ के लिए खेल रहे हैं. वे पिछली बार इस टीम में थे लेकिन तब इंजरी की वजह से खेल नहीं पाए थे. उनके लिए लखनऊ ने 7.50 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इससे पहले वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें

PBKS vs KKR: राजपक्षा की बैटिंग और अर्शदीप की बॉलिंग से पंजाब ने केकेआर को धोया, बारिश में बहे कोलकाता के जीत के अरमान

IPL 2023: ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने खास अंदाज में दिया ट्रिब्यूट, टीम के डगआउट पर लटकाई 17 नंबर की जर्सी
IPL 2023 से बाहर हुए केन विलियमसन, ये तीन खिलाड़ी अब GT में ले सकते हैं उनकी जगह