IPL 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ियों के छूटे पसीने, रुपये लिए करोड़ों और गेंद-बल्ले से रहे फिसड्डी, जानिए किसका कैसा रहा हाल

IPL 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ियों के छूटे पसीने, रुपये लिए करोड़ों और गेंद-बल्ले से रहे फिसड्डी, जानिए किसका कैसा रहा हाल

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पहले पांच मुकाबले हो चुके हैं. इनके साथ ही इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ियों के खेल की पहली झलक भी देखने को मिल गई. पहली परीक्षा में आईपीएल 2023 (IPL 2023 Most Expensive Players) के सबसे महंगे खिलाड़ी फेल रहे हैं. फिर चाहे बेन स्टोक्स हो या सैम करन या फिर कैमरन ग्रीन. ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के पहले मुकाबले में बल्ले और गेंद से जादू बिखेरने में नाकाम रहे. हालांकि आगे इनके पास मौका होगा अपने खेल को सुधारने और प्राइस टैग पर खरे उतरने की. जानिए आईपीएल 2023 के छह सबसे महंगे खिलाड़ियों ने इस सीजन में अपनी-अपनी टीम के पहले मुकाबले में कैसा खेल दिखाया.

सैम करन (पंजाब किंग्स)- 18.50 करोड़ रुपये

बाएं हाथ का यह ऑलराउंडर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में खेला. बैटिंग करते हुए उन्होंने 17 गेंद में दो छक्कों की मदद से नाबाद 26 रन बनाए और टीम को 191 के स्कोर तक पहुंचाया. फिर बॉलिंग में करन ने तीन ओवर फेंके और 38 रन लुटाने के बाद उन्हें एक विकेट मिला. बॉलिंग में वे फीके रहे.

 

कैमरन ग्रीन (मुंबई इंडियंस)- 17.50 करोड़ रुपये
ऑस्ट्रेलिया से आने वाला यह ऑलराउंडर बैंगलोर के खिलाफ बैटिंग के लिए नंबर तीन पर उतरा. मगर चार गेंद में एक चौके से पांच रन बनाकर आउट हो गया. बॉलिंग दो ओवर फेंके और 30 रन लुटाने के बाद एक विकेट उनके खाते में आया.

 

केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स)- 17 करोड़ रुपये
राहुल लखनऊ की कप्तानी कर रहे हैं. वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बैटिंग करते हुए 12 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो गए. उनके बल्ले से एक सिक्स लगा. हालांकि उनकी टीम मैच जीतने में कामयाब रही.

 

बेन स्टोक्स (चेन्नई सुपर किंग्स)- 16.25 करोड़ रुपये
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में खेले. वे चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे. उन्होंने छह गेंद खेली और एक चौके की मदद से सात रन बना सके. वे राशिद खान की गेंद पर आउट हुए. घुटने में चोट की वजह से वे बॉलिंग नहीं कर पाए. हाल-फिलहाल बॉलिंग करेंगे भी नहीं.

 

निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स)- 16 करोड़ रुपये
लखनऊ के लिए कीपर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे पूरन ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 21 गेंद में दो चौकों व तीन छक्कों की मदद से 36 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने कीपर के तौर पर एक कैच भी लिया.

 

हैरी ब्रूक (सनराइजर्स बैंगलोर)-13.25 करोड़ 
इंग्लैंड का यह युवा बल्लेबाज राजस्थान के खिलाफ खेला. उन्हें चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया और वे 21 गेंद में 13 रन की धीमी पारी खेल सके. इस दौरान एक चौका उनके बल्ले से निकला. 

 

ये भी पढ़ें

SAvsNED: मार्करम-मिलर का बैटिंग में तूफान, CSK के बॉलर ने गेंद से बवाल काटा, साउथ अफ्रीका भारी जीत से वर्ल्ड कप के दरवाजे पर पहुंचा

SRHvsRR IPL 2023: सैमसन-बटलर की पिटाई के बाद चहल-बोल्ट ने निकाला हैदराबाद का दम, राजस्थान की रॉयल जीत

IPL 2023: उमरान मलिक की रफ्तार ने उड़ाए होश, 149 KM/H से बिखेरे देवदत्त पडिक्कल के स्टंप्स, देखिए वीडियो