इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई के घरेलू चेपॉक मैदान पर टीम को करीब चार साल बाद जीत दिलाई. धोनी की टीम चेन्नई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हराया. जीत के बाद धोनी जहां चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी और अपने साथी दोस्त सुरेश रैना के साथ व्यस्त नजर आए. वहीं इस दौरान धोनी सहित चेन्नई के दिग्गज खिलाड़ियों ने ड्वेन ब्रावो की मां को बर्थ डे विश भी किया. जो भारत से करीब 15 हजार किलोमीटर दूर वेस्टइंडीज में हैं. धोनी सहित अन्य खिलाड़ियों के बर्थ डे विश करने का यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
धोनी ने किया बर्थ डे विश
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जहां सालों साल तक सुरेश रैना खेले. वहीं ड्वेन ब्रावो भी चेन्नई सुपर किंग्स का कई सालों से हिस्सा हैं. ब्रावो इस समय बतौर गेंदबाजी कोच टीम के साथ काम कर रहे हैं. इसी बीच ब्रावो की मां के जन्मदिन पर धोनी सहित सभी खिलाड़ियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दी. धोनी ने ब्रावो की मां को विश करते हुए कहा कि मम्मी ब्रावो आपको 65वें जन्मदिन की तहेदिल से शुभकामनाएं. प्लीज मेरी तरफ से थोडा केक लीजिए और बाकी ब्रावो के चेहरे पर लगा दीजिए.
रैना ने कहा कि उसका पेट काफी खराब है क्योंकि उसने बहुत सारे आम खाए हैं. आपको बहुत सारा प्यार और जन्मदिन की बधाई. रैना के अलावा रवींद्र जडेजा, अम्बाती रायडू और रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों ने मिलकर ब्रावो की मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें :-