IPL में खूब हो रही है समय की बर्बादी, नए नियम ने किया फैंस का मजा किरकिरा, क्या बेसबॉल की तरह मिलनी चाहिए सजा

IPL में खूब हो रही है समय की बर्बादी, नए नियम ने किया फैंस का मजा किरकिरा, क्या बेसबॉल की तरह मिलनी चाहिए सजा

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनर जोस बटलर ने 3 अप्रैल को एक ट्वीट किया था, जिसमें वो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला देख रहे थे. बटलर ने कहा था कि, वो अकेले नहीं हैं. क्योंकि उस दौरान लाखों फैंस यही चीज सोच रहे थे. हाई स्कोरिंग मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रात 11:30 बजे तक भी मैच खत्म नहीं हुआ. यानी की एक आईपीएल मैच 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक चला. चेन्नई और गुजरात के बीच पहला मुकाबला भी 4 घंटे से ज्यादा देर तक चला था. चेन्नई ने अपनी पारी खत्म करने के लिए 119 मिनट लिए थे जबकि गुजरात को ऐसा करने में 101 मिनट लगे थे.

 

बता दें कि घंटों तक चलने वाले आईपीएल मैचों ने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया है. कुछ समय पहले तक एक आईपीएल मैच एक फिल्म की तरह मात्र 3 घंटे के भीतर खत्म हो जाती थी. लेकिन अब ऐसा मुमकिन नहीं लग रहा है क्योंकि लीग में नए निमय की एंट्री हुई है.  बता दें कि एक टीम को 20वां ओवर 90 मिनट की टाइम लिमिट के भीतर ही फेंकना होता है. अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो उस टीम को सर्किल के बाहर सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रखने की ही परमिशन मिलती है.  ऐसा चेन्नई और लखनऊ के बीच मुकाबले में हुआ था.

 

हालांकि इन नए नियमों से कुछ ज्यादा फायदा तो नहीं हो रहा.  नो बॉल और वाइड बॉल के रिव्यू से समय बर्बाद हो रहा है. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर नियम के आने से भी मैच को कुछ सेकेंड्स के लिए रोका जा रहा है. इस बीच स्ट्रैटेजिक टाइमआउट और मिड पिच कॉन्फ्रेंस भी शामिल है. इन नियमों की वजह फैंस ऊब रहे हैं.

 

बास्केटबॉल और बेसबॉल जैसा नियम लागू होना चाहिए?


नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन की बात करें तो आपको दो शॉट 24 सेकेंड्स के भीतर लेना होगा. ऐसा इसलिए ताकी खिलाड़ी अपनी लय में रहे. वहीं टेनिस में भी पॉइंट्स के बीच में खिलाड़ी के पास 25 सेकेंड्स होते हैं. अंपायर के स्कोर बोलते ही समय शुरू हो जाता है. इससे गेम में फैंस की भी रुची बनी रहती है.

 

इसके अलावा मेजर लीग बेसबॉल में एक नई पिच घड़ी की एंट्री हुई है. यानी की जब बेस खाली होता है तो पिचर्स के पास शुरू करने के लिए 15 सेकेंड्स का समय होता है. जबकि रनर के साथ ये 20 सेकेंड्स होता है. अगर ऐसा नहीं होता है तो अंपायर सीधे बैटर को वॉक दे देता है. वहीं बैटर्स को 8 सेकेंड्स के भीतर तैयार रहना होता है. अगर ऐसा नहीं होता है तो एक स्ट्राइक मिलती है. एक मैच में बैटर्स को तीन स्ट्राइक मिलती है.


आईपीएल को क्या करना चाहिए?


मेजर लीग बेसबॉल में समय की बर्बादी से टीमों को खूब नुकसान होता है.  ऐसे में आईपीएल में भी कुछ ऐसे नियम लाने की जरूरत है जिससे टीमों को भारी नुकसान हो और कोई भी खिलाड़ी अगली बार गलती करने से पहले सोचे.  जैसे सजा के तौर पर फ्री हिट या एक्स्ट्रा रन. अगर ऐसा होता है तो टीमें गलतियां बेहद कम करेंगी. उदाहरण के तौर पर अगर चेन्नई देरी करे तो अगले मैच में धोनी को बाहर कर देना चाहिए या फिर गुजरात गलती करे तो पंड्या को. हालांकि इस तरह के नियम विवाद भी काफी पैदा करेंगे लेकिन आईपीएल को अगर जल्द से जल्द मैच खत्म करना है तो लीग को कुछ इस तरह के तगड़े नियम लाने होंगे. क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि इस लीग को दिलचस्प बनाने में फैंस दूर होने लगे.

 

ये भी पढ़ें: 

IPL की 20,000 रुपए की टिकट पर शुभमन गिल ने दिया रिएक्शन, कहा- सही है भाई, हमें...

IPL 2023 : पाकिस्तान में 63 गेंदों पर ठोके 145 रन, अब KKR से आया बुलावा, करोड़ों लेकर टीम से जुड़ा धुरंधर