IPL 2023, Points Table : दिल्ली से हारने के बाद भी टॉप पर हार्दिक पंड्या की गुजरात, जानें अंकतालिका का हाल
आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन लगभग आधा समाप्त हो चुका है और सभी टीमें अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देना चाहती है.
Wed - 03 May 2023

आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन लगभग आधा समाप्त हो चुका है और सभी टीमें अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देना चाहती है. हालांकि इस सीजन अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबकुछ समाप्त माना जा रहा है. लेकिन उनकी टीम किसी भी अन्य टीम का खेल बिगाड़ सकती है. इसी कड़ी में अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर चलने वाली दिल्ली ने नंबर एक पर काबिज गुजरात टाइटंस को हराकर दिखा दिया कि वह रेस से भले ही बाहर मानी जा रही है. लेकिन उनकी टीम किसी भी दिन किसी अन्य टीम को तगड़ा झटका दे सकती है.
5 रन से हारी गुजरात
अहमदाबाद में खेले जाने वाले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए गुजरात के मोहम्मद शमी के चार विकेट से उबरकर 130 रन बनाए. इसके बाद माना जा रहा था कि हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात आसानी से जीत हासिल कर लेगी. मगर अंत तक 53 गेंदों पर सात चौके से 59 रन बनाकर खेलने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और उसे 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ भी हालांकि गुजरात की टीम जहां टॉप पर पर काबिज है. इस मैच से गुजरात के नेट रन रेट में ही प्रभाव पड़ा जो 0.638 से घटकर अब 0.532 का हो गया है. वहीं दिल्ली की टीम तीसरी जीत के साथ अभी भी 10वें पायदान पर बनी हुई है.

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :
1. गुजरात टाइटंस- 9 मैच, 6 जीत, 3 हार, 12 पॉइंट (0.532 नेट रन रेट)
2. राजस्थान रॉयल्स- 9 मैच, 5 जीत, 4 हार, 10 पॉइंट (0.800 नेट रन रेट)
3. लखनऊ सुपर जायंट्स- 9 मैच, 5 जीत, 4 हार, 10 पॉइंट (0.639 नेट रन रेट)
4. चेन्नई सुपर किंग्स- 9 मैच, 5 जीत, 4 हार, 10 पॉइंट (0.329 नेट रन रेट)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 9 मैच, 5 जीत, 4 हार, 10 पॉइंट (-0.030 नेट रन रेट)
6. पंजाब किंग्स - 9 मैच, 5 जीत, 4 हार, 10 पॉइंट (-0.447 नेट रन रेट)
7.मुंबई इंडियंस- 8 मैच, 4 जीत, 4 हार, 8 पॉइंट (-0.502 नेट रन रेट)
8. कोलकाता नाइट राइडर्स- 9 मैच, 3 जीत, 6 हार, 6 पॉइंट (-0.147 नेट रन रेट)
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 8 मैच, 3 जीत, 5 हार, 6 पॉइंट (-0.577 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 9 मैच, 3 जीत, 6 हार, 6 पॉइंट (-0.768 नेट रन रेट)
ये भी पढ़ें :-
Aman Khan : 23 रन पर गिरे 5 विकेट, फिर 51 रनों की पारी खेल दिल्ली की बचाई लाज, जानें कौन है ये अमन खान?
IPL 2023: अफगान बॉलर ने लिया पहला आईपीएल विकेट तो भाई ने खुशी-खुशी में तोड़ दिया दरवाजा