IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में करीब 1438 दिनों बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डेंस में खेलने उतरी. इस मैच को केकेआर ने यादगार भी बनाया और आरसीबी के खिलाफ 81 रनों की जीत हासिल करके फैंस को ख़ुशी-ख़ुशी घर वापस जाने का मौक़ा दिया. केकेआर की आईपीएल 2023 सीजन में खेले गए दूसरे मुकाबले में ये पहली जीत थी. जिससे उनकी टीम ने आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगा दी है. जबकि विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा नुकसान हुआ है.
आरसीबी को चार पायदान का नुकसान
आरसीबी की बात करें तो पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराने के बाद उनका नेट रन रेट +1.981 हो गया था. लेकिन केकेआर के खिलाफ बुरी तरह 81 रनों से हारने के चलते उनके नेट रन रेट में काफी गिरावट आ गई है. आरसीबी की टीम केकेआर के खिलाफ मैच से पहले तीसरे स्थान पर थी और अब दो मैचों में एक जीत से दो अंक लेकर उनकी टीम -1.256 नेट रन रेट से सीधा 7वें स्थान पर आ गई है.
केकेआर के नेट रन रेट में बड़ा इजाफा
वहीं केकेआर की टीम को पंजाब के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जिससे उनका नेट रन रेट -0.438 हो गया था. लेकिन अपने घरेलू मैदान में आरसीबी के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने से उनके नेट रन रेट में इजाफा हुआ और अब केकेआर की टीम दो मैचों में दो अंक के साथ +2.056 का नेट रन रेट लेकर सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. दूसरे स्थान पर पंजाब किंग्स तो पहले स्थान पर गुजरात की टीम शामिल हैं. जानते हैं पूरी अंक तालिका का हाल :-
ये भी पढ़ें :-