इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन में 28 अप्रैल 2023 को मैदान में 22 छक्के, 45 चौके से 458 रन बने. लखनऊ और पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच में आईपीएल के इस सीजन में अभी तक के सबसे अधिक दोनों पारी मिलाकर 458 रन बने. जिसमें लखनऊ ने पहले खेलते हुए 257 रन बनाए और पंजाब को 56 रन हराकर दमदार जीत दर्ज कर डाली. इस जीत के बाद लखनऊ की टीम ने अंकतालिका में बड़ी छलांग लगा डाली है. डालते हैं एक नजर :-
चेन्नई और गुजरात को छोड़ा पीछे
मोहाली में खेले जाने वाले मैच में लखनऊ की टीम ने एकतरफा अंदाज में 56 रन से बड़ी जीत दर्ज की है. जिससे उसके नेट रन रेट में भी इजाफा हुआ है. लखनऊ की टीम पंजाब के खिलाफ मैच से पहले चौथे स्थान पर थी और उसका नेट रन रेट 0.547 का था. मगर पंजाब के खिलाफ 8वें मैच में 5वीं जीत दर्ज करने के साथ लखनऊ के जहां 10 अंक हो गए हैं. वहीं उनका नेट रन रेट भी 0.841 का हो गया है. अब लखनऊ की टीम अंकतालिका में चेन्नई और गुजरात को पछाड़ दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं पंजाब की टीम के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और वह 6वें पायदान पर ही टिकी हुई है.
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :
1. राजस्थान रॉयल्स- 8 मैच, 5 जीत, 3 हार, 10 पॉइंट (0.939 नेट रन रेट)
2. लखनऊ सुपर जायंट्स- 8 मैच, 5 जीत, 3 हार, 10 पॉइंट (0.841 नेट रन रेट)
3. गुजरात टाइटंस- 7 मैच, 5 जीत, 2 हार, 10 पॉइंट (0.580 नेट रन रेट)
4. चेन्नई सुपर किंग्स- 8 मैच, 5 जीत, 3 हार, 10 पॉइंट (0.376 नेट रन रेट)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 8 मैच, 4 जीत, 4 हार, 8 पॉइंट (-0.139 नेट रन रेट)
6. पंजाब किंग्स - 8 मैच, 4 जीत, 4 हार, 8 पॉइंट (-0.510 नेट रन रेट)
7. कोलकाता नाइट राइडर्स- 8 मैच, 3 जीत, 5 हार, 6 पॉइंट (-0.027 नेट रन रेट)
8. मुंबई इंडियंस- 7 मैच, 3 जीत, 4 हार, 6 पॉइंट (-0.620 नेट रन रेट)
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 7 मैच, 2 जीत, 5 हार, 4 पॉइंट (-0.725 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 7 मैच, 2 जीत, 5 हार, 4 पॉइंट (-0.961 नेट रन रेट)
ये भी पढ़ें :-