IPL 2023, Points Table : दिल्ली ने खोला जीत का खाता तो RCB ने पंजाब को हराकर लगाई छलांग, जानें अंकतालिका का हाल

IPL 2023, Points Table : दिल्ली ने खोला जीत का खाता तो RCB ने पंजाब को हराकर लगाई छलांग, जानें अंकतालिका का हाल

आईपीएल का 16वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. टीमों के मैच और रोमांचक होते जा रहे हैं. हर एक मैच सभी टीमों के लिए महत्वपूर्ण होता जा रहा है. जिससे उनके टॉप-4 में जगह बनाने की संभावनाए मजबूत होती चली जाएंगी. इसी कड़ी में 20 अप्रैल को खेले गए डबल हेडर के मुकाबले में आरसीबी ने पहले पंजाब किंग्स को हराया. उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती 5 मैच हारने के बाद केकेआर के खिलाफ आखिरकार पहली जीत का स्वाद चखा. जिससे आईपीएल 2023 की अंकतालिका में बड़ा फेरबदल हुआ है.

 

आरसीबी की बड़ी छलांग


आरसीबी की बात करें तो पंजाब के खिलाफ मैच से पहले उनकी टीम 8वें पायदान पर थी. मगर पंजाब को जैसे ही बैंगलोर की टीम ने हराया. अब उनकी टीम 6 में से 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर -0.068 के नेट रनरेट से तीन स्थान ऊपर पांचवें नंबर पर आ गई है. जबकि पंजाब को हार से नुकसान हुआ और वह अंकतालिका में 5वें से 7वें स्थान पर चली गई है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो 6वें मैच में पहली जीत से उसके स्थान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. उनकी टीम अभी भी 10वें स्थान पर है. जबकि केकेआर की टीम हार से 7वें स्थान से 8वें स्थान पर आ गई है.

 

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :
 

1. राजस्थान रॉयल्स- 6 मैच, चार जीत, दो हार, 8 पॉइंट (1.043 नेट रन रेट)
2.लखनऊ सुपर जायंट्स- 6 मैच, चार जीत, दो हार, 8 पॉइंट (0.709 नेट रन रेट)
3. चेन्नई सुपर किंग्स- 5 मैच, तीन जीत, दो हार, 6 पॉइंट (0.265 नेट रन रेट)
4. गुजरात टाइटंस- 5 मैच, तीन जीत, दो हार, 6 पॉइंट (0.192 नेट रन रेट)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 6 मैच, तीन जीत, तीन हार, 6 पॉइंट (-0.068 नेट रन रेट)
6. मुंबई इंडियंस- 5 मैच, तीन जीत, दो हार, 6 पॉइंट (-0.164 नेट रन रेट) 
7. पंजाब किंग्स - 6 मैच, तीन जीत, तीन हार, 6 पॉइंट (-0.298 नेट रन रेट)
8. कोलकाता नाइट राइडर्स- 6 मैच, 2 जीत, चार हार,  4 पॉइंट (0.214 नेट रन रेट)
9.  सनराइजर्स हैदराबाद- 5 मैच, दो जीत, तीन हार, 4 पॉइंट (-0.798 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 6 मैच, एक जीत, पांच हार, 2 पॉइंट (-1.183 नेट रन रेट)

 

ये भी पढ़ें :- 

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारत को लगा बड़ा झटका, चीन नहीं जाएगी क्रिकेट टीम, BCCI ने बताई असली वजह

Shikhar Dhawan Injury: शिखर धवन ने बढ़ाई पंजाब किंग्स की चिंता, जानिए कौनसी चोट लगी है और कब तक खेल पाएंगे