IPL 2023 Points Table : चेन्नई को हराकर संजू सैमसन की राजस्थान बनी नंबर वन, जानें किस स्थान पर खिसकी CSK

IPL 2023 Points Table : चेन्नई को हराकर संजू सैमसन की राजस्थान बनी नंबर वन, जानें किस स्थान पर खिसकी CSK

आईपीएल (IPL 2023) का जारी 16वां सीजन जैसे-जैस आगे प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है. आईपीएल 2023 की अंकतालिका में टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. साल 2019 के बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स मैच खेलने राजस्थान के जयपुर मैदान में पहुंची. जहां पर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने उसे 32 रनों से हार का स्वाद चखाया. इस जीत के साथ ही जहां राजस्थान ने चेन्नई से उनकी टॉप पोजीशन छीनी. वहीं इस सीजन खेले जाने वाले दोनों मैचों में चेन्नई को राजस्थान ने हराया.

जीत का चौका नहीं लगा सकी CSK 


महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज करके टॉप पर कब्जा जमाया था. मगर वह जीत का चौका नहीं लगा सके और राजस्थान ने लगातार दो हार के बाद एक बार फिर से जीत की पटरी पर कदम रख दिया है. चेन्नई के खिलाफ जीत से पहले राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर थी. जिसके बाद 8वें मैच में 5वीं जीत से राजस्थान ने 10 अंक हासिल करते हुए अब टॉप पर कब्ज़ा जमा लिया है. वहीं हार से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को दो पायदान का नुकसान हुआ और वह तीसरे स्थान पर आ गई है.

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :

 

ये भी पढ़ें :- 

Sanju Samson : अटैक, अटैक और अटैक...चेन्नई पर जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन ने बताया जीत का प्लान

MS Dhoni : जयपुर में हार के बाद धोनी को याद आई 183 रनों की पारी, कहा - इस मैदान ने मेरे करियर को…