चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मुंबई इंडियंस के 5 खिताब पर कब्जा जमाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एंड कंपनी ने गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर मात देकर 5 विकेट से खिताब अपने नाम कर लिया. चेन्नई की तरफ से रवींद्र जडेजा जीता के हीरो रहे. चेन्नई ने टॉस जीता और गुजरात को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. गुजरात ने 20 ओवरों में साई सुदर्शन के 96 रन की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन ठोके. लेकिन इसके बाद मैच में बारिश आ गई. ऐसे में dls नियम के तहते चेन्नई को अब 15 ओवरों में 171 रन बनाने थे और जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का- चौका जड़ टीम को जीत दिला दी.
जीत के बाद चेन्नई को ट्रॉफी और 20 करोड़ रुपए मिले. वहीं दूसरे खिलाड़ियों ने भी लाखों कमाए. ऐसे में हम आपके लिए अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं कि आखिर किस खिलाड़ी को कितनी रकम मिली और किसने सबसे ज्यादा पैसे कमाए.
अवॉर्ड्स और पैसे
स्ट्राइकर ऑफ द मैच- अजिंक्य रहाणे- 1 लाख रुपए
गेम चेंजर ऑफ द मैच- साई सुदर्शन- 1 लाख रुपए
मोस्ट वैल्युएबल असेट ऑफ द मैच- साई सुदर्शन- 1 लाख रुपए
मैच का सबसे लंबा छक्का- साई सुदर्शन- 1 लाख रुपए
कैच ऑफ द मैच- एमएस धोनी- 1 लाख रुपए
प्लेयर ऑफ द मैच- डेवोन कॉनवे- 5 लाख रुपए
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- यशस्वी जायसवाल- 10 लाख रुपए
स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- ग्लेन मैक्सवेल- 10 लाख रुपए
गेम चेंजर ऑफ द सीजन- शुभमन गिल- 10 लाख रुपए
मोस्ट वैल्युएबल असेट ऑफ द सीजन- शुभमन गिल -10 लाख रुपए
एक सीजन में सबसे ज्यादा बाउंड्री- शुभमन गिल- 10 लाख रुपए
सीजन का सबसे लंबा छक्का- फाफ डुप्लेसी- 10 लाख रुपए
कैच ऑफ द सीजन- राशिद खान- 10 लाख रुपए
फेयर प्ले अवॉर्ड- दिल्ली कैपिटल्स
पर्पल कैप- मोहम्मद शमी- 10 लाख रुपए
ऑरेंज कैप- शुभमन गिल- 10 लाख रुपए
पिच और गाउंड अवॉर्ड- वानखेड़े और ईडन गार्डन्स- 50 लाख रुपए
रनर्स अप- गुजरात टाइटंस- 12. 5 करोड़ रुपए
विजेता- चेन्नई सुपर किंग्स- 20 करोड़ रुपए
अगले साल खेल सकते हैं धोनी
मैच के बाद धोनी ने कहा कि, अगर माहौल को देखेंगे तो यह रिटायरमेंट का सबसे सही समय है. मेरे लिए आसान काम है कि मैं शुक्रिया कहूं और संन्यास ले लूं. लेकिन मुश्किल काम है नौ महीनों तक कड़ी मेहनत करना और एक सीजन और खेलना. शरीर को साथ देना होगा. लेकिन जिस तरह का प्यार मुझे सीएसके के फैंस से मिला है उसके चलते एक और सीजन खेलना उनके लिए गिफ्ट होगा. उन्होंने जिस तरह से प्यार और भावनाएं दिखाई हैं उस हिसाब से मुझे उनके लिए कुछ करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023 Final: चेन्नई की जीत के बाद विराट कोहली ने धोनी के लिए लिखा स्पेशल मैसेज, जडेजा को बताया चैंपियन
IPL 2023: जडेजा ने चौका जड़ चेन्नई के लिए लिखी जीत की गाथा, मैच के बाद ट्वीट कर कहा- माही भाई आपके लिए...