इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. लेकिन इन सबके बीच पंजाब किंग्स के लिए बेहद बुरी खबर आ रही है. इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपकमिंग एडिशन से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. बेयरस्टो को गोल्फ खेलने के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद वो इंग्लैंड टीम से बाहर हुए और अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वो आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. सितंबर में उन्हें चोट लगी थी और तब से लेकर अब तक वो पूरी तरह क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. उन्हें कई सारे फ्रैक्चर हुए थे जिसमें डिस्लोकेटेड एंकल और लिगामेंट टूटा हुआ था.
पंजाब किंग्स को उम्मीद थी कि बेयरस्टो आईपीएल तक वापसी कर लेंगे लेकिन अब ये साफ हो चुका है कि वो पूरा सीजन मिस करने जा रहे हैं. हाल ही में उन्हें नेट्स में अभ्यास करते हुए देखा गया था. लेकिन 31 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में वापसी करना उनके लिए मुश्किल लग रहा है. अब तक आईपीएल या फ्रेंचाइजी ने ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है लेकिन इस खबर से पंजाब किंग्स को जरूर बड़ा झटका लगा है.
आईपीएल करियर
इंस्टाग्राम पर दी थी इंजरी की अपडेट
बेयरस्टो ने इससे पहले पिछले साल इंस्टाग्राम पर अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया था. इस अपडेट में उन्होंने कहा था कि, ‘मेरी टांग में तीन जगह फ्रैक्चर हो गया था. इसके चलते प्लेट लगानी पड़ेगी. मेरा टखना भी खिसक गया था जिसके लिए ऑपरेशन की जरूरत पड़ी.’ बेयरस्टो के चोटिल होने के एक सप्ताह के बाद उनका ऑपरेशन किया गया था.
इस बल्लेबाज ने आगे कहा था कि, ‘अच्छी बात यह है कि ऑपरेशन अच्छे से हो गया और अब सर्जरी को तीन सप्ताह हो गए हैं. अब सूजन कम करने और टखने के फिर से हिलने पर ध्यान है. अगले कुछ सप्ताह या महीने रिकवरी के लिए जरूरी हैं. जहां तक खेलने के लिए वापसी की समय सीमा की बात है तो अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. पहला लक्ष्य दोनों पांव पर खड़ा होना और यह सुनिश्चित करना है कि सब कुछ ठीक है. एक बात तय है कि 2022 में मैं कुछ भी नहीं कर पाऊंगा. हालांकि 2023 का इंतजार है कि वहां मेरे लिए क्या है. आप सबके सपोर्ट के लिए शुक्रिया.’
ये भी पढ़ें:
14 की उम्र में डेब्यू, द्रोणाचार्य अवॉर्डी से सीखे गुर, अब बनीं भारत की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी जिनके नाम पर हुआ स्टेडियम
WPL 2023 : आठ मैचों में छठी हार के साथ RCB का सफर खत्म, 4 विकेट की जीत से फिर टॉप पर मुंबई