रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challenges Bangalore) को आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान तगड़ा झटका लगा है. उसके तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली (Reece Topley) मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए. फील्डिंग के दौरान उनके दाएं कंधे में चोट आई और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. इस वजह से वे मुकाबले से बाहर हो गए और आगे नहीं खेल पाए. अभी यह साफ नहीं है कि रीस टॉप्ली की चोट कितनी गंभीर है लेकिन आरसीबी चाहेगी कि यह खिलाड़ी अगले मैच तक फिट हो जाए. उन्होंने मुंबई के खिलाफ दो ओवर फेंके और 14 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने कैमरन ग्रीन को बोल्ड किया. आरसीबी ने टॉप्ली के लिए ऑक्शन में 1.90 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
मुंबई की पारी के आठवें ओवर में फील्डिंग के दौरान टॉप्ली को चोट लगी. वे तिलक वर्मा के शॉट को रोकने की कोशिश कर रहे थे और डाइव लगाने के दौरान उनका घुटना जमीन से टकराया. इस चोट से वे दर्द से कराह उठे और कंधा पकड़कर जमीन पर लेट गए. वे कंधा पकड़े हुए ही मैदान से बाहर गए. इसके बाद वे दोबारा खेलने के लिए नहीं आए और बॉलिंग नहीं कर पाए. अगर उनकी चोट गंभीर रही तो आरसीबी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. यह टीम पहले ही तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड की चोट से जूझ रहे हैं. वे आईपीएल 2023 के शुरुआती मैचों से बाहर हो चुके हैं. उनका दूसरे हाफ में ही खेलने का सीन है.
आरसीबी के कई खिलाड़ी हैं चोटिल
ये भी पढ़ें
IPL 2023: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने ठोका 101 मीटर लंबा सिक्स, मैदान से बाहर गिरी गेंद, खेल चुका है 578 रन की पारी, देखिए Video
SRHvsRR IPL 2023: सैमसन-बटलर की पिटाई के बाद चहल-बोल्ट ने निकाला हैदराबाद का दम, राजस्थान की रॉयल जीत
IPL 2023: उमरान मलिक की रफ्तार ने उड़ाए होश, 149 KM/H से बिखेरे देवदत्त पडिक्कल के स्टंप्स, देखिए वीडियो