RCB के खिलाड़ी ने इंग्लैंड में काटा बवाल, 55 रनों की तूफानी पारी से टीम ने बनाया 226 का टोटल, 56 रन से मिली जीती

RCB के खिलाड़ी ने इंग्लैंड में काटा बवाल, 55 रनों की तूफानी पारी से टीम ने बनाया 226 का टोटल, 56 रन से मिली जीती

भारत में जहां आईपीएल (IPL) 2023 सीजन की समाप्ति हो चुकी है. वहीं इंग्लैंड में इन दिनों टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट खेला जा रहा है. जिमसें आईपीएल खेलने वाले तमाम खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कड़ी में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने अब अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड में बवाल काट दिया है. ब्रेसवेल ने वर्सेस्टरशर के लिए खेलते हुए 27 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 55 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 226 रन बनाए और बाद में नॉटिंघमशर की टीम को 170 रनों पर समेटकर 56 रन से जीत हासिल कर डाली.

 

ब्रेसवेल का धमाल 


नॉटिंघम के मैदान पर नॉटिंघमशर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसका पूरा फायदा वर्सेस्टरशर के बल्लेबाजों ने उठाया. वर्सेस्टरशर की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने आए ब्रेसवेल ने शुरू से ही दमदार शॉट्स लगाए. जिसके चलते उन्होंने ओपनिंग में 6.5 ओवरों में ही जोड़ीदार के साथ 98 रन का स्कोर बना दिया था. तभी अन्य सलामी बल्लेबाज ब्रेट डी'ओलिवेरा ने 21 गेंदों पर 6 चौके और दो छक्के से 44 रन बनाकर चलते बने. लेकिन ब्रेसवेल ने बल्लेबाजी जारी रखी और 27 गेंदों पर छह चौके व दो छक्के से 55 रन बनाए. इसके बाद नंबर 5 पर एड होस ने भी 27 गेंदों पर 3 चौके और चार छक्के से 51 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे वर्सेस्टरशर ने 5 विकेट पर 226 रनों का विशाल स्कोर बनाया.

 

170 रनों पर सिमटी नॉटिंघमशर


वहीं 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉटिंघमशर की शुरुआत सही नहीं रही और 99 रन के स्कोर पर उनके चार विकेट गिर चुके थे. इन झटकों से उनकी टीम उबर नहीं सकी और 18.2 ओवरों में 170 रन पर ही सिमट गई. वर्सेस्टरशर के लिए ओपनिंग में ब्रेट डी'ओलिवेरा ने जहां 44 रन बनाए. उसके बाद 2 ओवर के स्पेल में 11 रन देकर 4 विकेट झटके. जबकि पैट ब्राउन ने भी चार विकेट लिए. इन दोनों की गेंदबाजी से वर्सेस्टरशर की टीम ने 56 रनों से जीत हासिल कर डाली. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Kohli vs Pujara : WTC फाइनल में कोहली और पुजारा के बीच होगी अनोखी 'जंग', टीम इंडिया को हो सकता है दोहरा फायदा

WTC 2023: इंग्लैंड का ये बल्लेबाज है शतकों का राजा, WTC में लगा चुका है रिकॉर्ड 8 शतक, ठोक चुका है 1900 से ज्यादा रन