इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज जहां 31 मार्च से होना है. वहीं इससे ठीक पहले विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को एक बड़ा झटका लगा है. कोहली की टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हेजलवुड चोट के चलते आईपीएल 2023 की शुरुआत के कुछ मैच आरसीबी के लिए नहीं खेल सकेंगे.
क्रिकेट डॉट कॉम एयू के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड अभी भी एकिलिस की समस्या से जूझ रहे हैं. जिसके चलते वह भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में नहीं खेल सके थे. यही कारण है कि अभी तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं और आईपीएल के शुरुआती सीजन से वह बाहर रहेने वाले हैं.
मैक्सवेल भी नहीं हैं फिट
32 साल के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हेजलवुड को आईपीएल में खेलने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ से सलाह भी लेनी होगी. वहीं हेजलवुड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं. पैर की चोट के बाद मैक्सवेल ने वापसी तो की थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ सिर्फ एक ही वनडे मुकाबला खेल सके थे. अब उनका भी दो अप्रैल को आरसीबी के मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच से बाहर रहना तय माना जा रहा हैं. आईपीएल 2023 सीजन के लिए आरसीबी से जुड़ने के बाद मैक्सवेल ने अपनी चोट को लेकर कहा था कि उन्हें अभी पूरी तरह से फिट होने में कई महीनों का समय लगेगा. लेकिन फिर भी वह आरसीबी के लिए अपनी भुमिका निभाने को तैयार हैं.
पहली बार खिताब जीतना चाहेगी आरसीबी
इस तरह आईपीएल की शुरुआत से पहले ही फाफ डूप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी के लिए दो बड़ी चुनौतियां सामने आ गई है. अब देखना होगा कि आरसीबी का टीम मैनेजमेंट जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल की जगह को टीम में कैसे भरता है. पिछले 15 सालों से आरसीबी की टीम अभी तक आईपीएल टाइटल नहीं जीत सकी है और वह इस बार खिताब पर कब्जा जमाने के लिए पूरा जोर लगाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-