IPL 2023: खुद के नहीं बल्कि इस क्रिकेटर के बल्ले से रिंकू ने लगाए 5 छक्के, कहा- '1 साल से कर रहा हूं इस्तेमाल और इसने परमिशन तक नहीं ली'

IPL 2023: खुद के नहीं बल्कि इस क्रिकेटर के बल्ले से रिंकू ने लगाए 5 छक्के, कहा- '1 साल से कर रहा हूं इस्तेमाल और इसने परमिशन तक नहीं ली'

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी धुंआधार पारी से गुजरात टाइंटस को अकेले दम पर मात दे दी. इस बल्लेबाज ने गुजरात के यश दयाल के ओवर में आखिरी 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के ठोक टीम को जीत दिला दी. इस तरह केकेआर ने तीन विकेट से जीत हासिल कर ली. केकेआर को आखिरी 5 गेंद पर 28 रन बनाने थे और रिंकू ने अपने ही राज्य के साथी खिलाड़ी यश दयाल के ओवर में 5 छक्के जड़ दिए.

 

बता दें कि रिंकू जब बल्लेबाजी के लिए आए तो धीरे धीरे उन्होंने पारी को बनाना शुरू किया. रिंकू इस दौरान 14 गेंद पर 9 रन बनाकर खेल रहे थे. राशिद खान ने रसेल, नरेन और शार्दुल का आउट कर पूरा मैच गुजरात के पाले में डाल दिया था. लेकिन रिंकू के कुछ और ही प्लान्स थे. इस बल्लेबाज ने फिर आखिरी ओवर में ऐसी आग बरसाई जिसे देख फैंस को भी यकीन नहीं हुआ. लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि रिंकू ने जिस बल्ले से छक्का लगाया वो उनका नहीं बल्कि टीम के कप्तान नीतीश राणा का था.

 

 

 

कप्तान के बल्ले से उड़ाए छक्के


केकेआर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर नीतीश राणा का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नीतीश ने पूरी बात का खुलासा किया है. नीतश ने कहा कि, जो आप ये बैट देख रहे हैं. ये मेरा मैच बैट था और दोनों मैच मैंने इसी बल्ले से खेला है. पूरा टी20 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैंने इस बैट से खेला है. पिछले सीजन के 4 या 5 मैचों में मैंने इस बल्ले का इस्तेमाल किया है. आज मैंने बैट बदला, रिंकू ने मुझसे बैट मांगा लेकिन मैं देना नहीं चाहता था. लेकिन कोई अंदर से ये बैट लेकर आया और मुझे पता था कि वो यही बल्ला उठाएगा क्योंकि ये काफी हल्का और इसका पिकअप बेहद शानदार है. ये काफी हल्का बल्ला है और अब तो ये रिंकू का बल्ला हो गया है, मेरा नहीं है.

 

शाहरुख ने भी दी बधाई


बता दें कि रिंकू की पारी देख टीम के मालिक शाहरुख खान ने भी इस बल्लेबाज के लिए ट्वीट किया और कहा कि, झूमे जो रिंकू. मेरे बच्चे रिंकू, नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर यू ब्यूटीज. और याद रखें कि विश्वास ही सबकुछ है. केकेआर को ढेर सारी बधाई. इस दौरान शाहरुख ने केकेआर के सीईओ को कहा कि, अपने दिल का ध्यान रखना सर.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: रिंकू सिंह के ऐतिहासिक छक्कों के बाद शाहरुख खान ने किया मजेदार ट्वीट, क्रिकेटर के जवाब ने जीता फैंस का दिल

IPL 2023: मैच के बाद शिखर धवन ने लगाई हर्षा भोगले की क्लास, प्रेजेंटेशन में सबके सामने कहा- अब तो तुम मेरी...