भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन 2023 का आगाज 31 मार्च से होने वाला है. जिसमें विराट कोहली वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को खिताब जिताने के लिए ग्लेन मैक्सवेल इन दिनों जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं. मैक्सवेल का मानना है कि उन्हें पूरी तरह से फिट होने में काफी समय लगेगा लेकिन फिर भी वह मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
मैक्सवेल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को पिछले साल नवंबर माह में ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने के बाद एक पार्टी के दौरान चोट लग गई थी. मैक्सवेल अपने दोस्त के घर पर जन्मदिन की पार्टी मनाने गए थे तभी उनका बायां पैर चोटिल हो गया था. मैक्सवेल ने इसके बाद ऑपरेशन कराया था. हालांकि इस चोट से उबरने के बाद मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में वापसी की और अब आईपीएल के लिए तैयार हैं.
अभी चोट ठीक होने में काफी समय
मैक्सवेल ने अपनी चोट को लेकर कहा, "मेरा पैर अभी तक ठीक नहीं है और मुझे पूरी तरह से फिट होने में अभी कई महीनों का समय लगेगा. मैं उम्मीद करता हूं कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान मेरा पैर ठीक रहे और मैं अपनी टीम में मिली भूमिका को निभाने में पूरी तरह से निभाने में सफल रह सकूं."
ये भी पढ़ें :-
IPL 2023 : हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस में इस बार कितना दम, जानें उनकी पूरी टीम
IPL 2023: सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी पंजाब किंग्स में, लेकिन क्या शिखर धवन की सेना इस बार कर पाएगी कमाल, जानें पूरी टीम