IPL 2023 : RCB के लिए धमाल मचाने को तैयार ग्लेन मैक्सवेल, कहा - पूरी तरह से फिट नहीं हूं फिर भी...

IPL 2023 : RCB के लिए धमाल मचाने को तैयार ग्लेन मैक्सवेल, कहा - पूरी तरह से फिट नहीं हूं फिर भी...

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन 2023 का आगाज 31 मार्च से होने वाला है. जिसमें विराट कोहली वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को खिताब जिताने के लिए ग्लेन मैक्सवेल इन दिनों जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं. मैक्सवेल का मानना है कि उन्हें पूरी तरह से फिट होने में काफी समय लगेगा लेकिन फिर भी वह मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

 

मैक्सवेल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को पिछले साल नवंबर माह में ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने के बाद एक पार्टी के दौरान चोट लग गई थी. मैक्सवेल अपने दोस्त के घर पर जन्मदिन की पार्टी मनाने गए थे तभी उनका बायां पैर चोटिल हो गया था. मैक्सवेल ने इसके बाद ऑपरेशन कराया था. हालांकि इस चोट से उबरने के बाद मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में वापसी की और अब आईपीएल के लिए तैयार हैं.

 

अभी चोट ठीक होने में काफी समय 


मैक्सवेल ने अपनी चोट को लेकर कहा, "मेरा पैर अभी तक ठीक नहीं है और  मुझे पूरी तरह से फिट होने में अभी कई महीनों का समय लगेगा. मैं उम्मीद करता हूं कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान मेरा पैर ठीक रहे और मैं अपनी टीम में मिली भूमिका को निभाने में पूरी तरह से निभाने में सफल रह सकूं."

 

110 मैच खेल चुके हैं आईपीएल 


34 साल के हो चुके मैक्सवेल अभी तक आईपीएल में 110 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 2319 रन दर्ज हैं. जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 197 चौएक तो 127 छक्के निकले हैं. इस तरह मैक्सवेल आरसीबी के मध्यक्रम में दमदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 15 सालों बाद आईपीएल का पहली बार खिताब दिलाने में अहम रोल निभाना चाहेंगे. सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि मैक्सवेल गेंदबाजी में भी भारतीय पिचों पर एक्स फैक्टर बनना चाहेंगे. मैस्क्वेल के नाम आईपीएल में अभी तक 28 विकेट दर्ज हैं. विराट कोहली वाली आरसीबी का पहले मैच में 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस से सामना होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 : हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस में इस बार कितना दम, जानें उनकी पूरी टीम
IPL 2023: सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी पंजाब किंग्स में, लेकिन क्या शिखर धवन की सेना इस बार कर पाएगी कमाल, जानें पूरी टीम